Site icon SHABD SANCHI

Mauganj News: कोठार गांव में जमीनी विवाद पर हिंसक हमला, एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल

Police presence in Kothar village after a violent land dispute attack in Mauganj

Violent clash over land dispute in Kothar village, Mauganj

Violent attack over land dispute in Mauganj: मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोठार में बारी काटने को लेकर शुरू हुआ जमीनी विवाद बुधवार को हिंसक रूप ले लिया। दबंगों ने एक परिवार पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। एक घायल की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है, जिसे संजय गांधी अस्पताल रीवा में भर्ती कराया गया है।

पीड़ित विनोद यादव ने बताया कि उनकी जमीन में लगी बारी को राजबहादुर सिंह उर्फ राजू सिंह काट रहा था। जब उनकी पत्नी शीला यादव ने विरोध किया तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए डंडे से मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर विनोद यादव, उनकी मां शीतलिया यादव, बेटा रजनीश यादव और भाई नीलेश यादव मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव करने लगे। इसी दौरान अभिषेक सिंह, अमित सिंह और लालजी सिंह भी वहां आ गए और सभी आरोपियों ने मिलकर लाठी-डंडों, हाथों और मुक्कों से पूरे परिवार पर हमला बोल दिया।

पीड़ितों का आरोप है कि हमलावरों ने घर के अंदर घुसकर महिलाओं को खींचकर बाहर निकाला और बेरहमी से पीटा। विनोद यादव के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। अन्य घायलों में शीला यादव, शीतलिया यादव और रजनीश यादव शामिल हैं। घायलों को परिजनों ने निजी वाहन से पहले हनुमना अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को रीवा रेफर कर दिया गया।

पीड़ित पक्ष का कहना है कि उन्होंने शाहपुर थाने में शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई से संतुष्ट नहीं होने के कारण न्याय की गुहार लगा रहे हैं। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों के खिलाफ मारपीट और जानलेवा हमले की धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। घटना से गांव में तनाव का माहौल है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version