भोपाल में मऊगंज की किशोरी से बलात्कार, थाने से पुलिस ने भगाया, मऊगंज में दर्ज हुआ मामला

Mauganj girl raped in Bhopal

Mauganj girl raped in Bhopal: भोपाल में मऊगंज की किशोरी के साथ गलत काम किये जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार इस घटना की शिकायत दर्ज करने थाने में गया, लेकिन पुलिस ने बिना कार्रवाई के उनको भगा दिया। जिसके बाद वापस आकर परिजनों ने मऊगंज थाने में शिकायत की। जहां पुलिस ने शून्य पर प्रकरण पंजीबद्ध किया है। दरअसल मऊगंज का एक परिवार मजदूरी करने के लिए भोपाल गया हुआ था।

30 जनवरी को यह परिवार लोकरंग कार्यक्रम में गया था, जहां पर उनकी 14 वर्षी बेटी भी साथ में थी। इस दौरान आरोपी भगवान सिंह राजपूत अपने एक अन्य साथी के साथ उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर पार्किंग में ले गया। जहां आरोपी ने किशोरी के साथ गलत काम किया। विरोध करने पर मारपीट भी की। जब परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो, वे भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे। जहां पुलिस दोपहर 3 बजे से रात के 12 बजे तक उनको थाने में बैठाए रही और बाद में बिना कार्रवाई के भगा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *