Site icon SHABD SANCHI

मऊगंज की युवती डिजिटल अरेस्ट, विदेशी डायमंड एवं गोल्ड का लालच देकर ऐंठ लिए 46 हजार

मऊगंज। एमपी के मऊगंज जिले से एक बार फिर डिजिटल ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती ने पुलिस कप्तान से इसकी शिकायत की है। जानकारी के तहत नईगढ़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि युवक से इस्टाग्राम में उसकी जान पहचान हुई थी। उसे अपनी बहन कहते हुए झांसे में ले लिया और उससे बात करने लगी।
विदेशी डायमंड एवं गोल्ड का दिया लालच
पीड़िता के अनुसार युवक ने उससे कंहा था कि विदेशी डायमंड एवं गोल्ड उसे भेजना चाहता है। इसके लिए वह अपना आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेज भेज दें। वह युवक के झांसे में आ गई। आरोपी युवक उससे यह कहते हुए 46 हजार रूपए ऐंठ लिए कि उसका डायमंड गोल्ड मुंबई कस्टम के पास जमा है।
डिजिटल गिरफ्तारी का दिखा रहा था डर
युवती ने पुलिस को बताया है कि आरोपी युवक 8 अलग-अलग नंबरों से उसे फोन किया है। वह कभी कस्टम अधिकारी तो कभी सीबीआई आर्फीसर बता कर न सिर्फ उसे धमकाता रहा बल्कि गिरफ्तारी की धौंस दिखाकर पैसे ऐंठ रहा है। पुलिस अब युवती की शिकायत पर जांच में जुट गई है। ज्ञात हो कि मउगंज जिले से हाल ही में यह डिजिटल ठगी का दूसरा मामला सामने आया है।

Exit mobile version