Mauganj Central School News Hindi me: नवगठित जिले मऊगंज में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए, मऊगंज के कलेक्टर संजय कुमार जैन ने केंद्र सरकार को जिले में केंद्रीय विद्यालय खोलने का प्रस्ताव भेजा है। जिसके कारण जिले के लोगों को बेहतर शिक्षा की सुविधा मिल सके।
Mauganj News
बता दें क्षेत्र के लोगों द्वारा बहुत समय से मऊगंज में केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मांग की जा रही है। अब कलेक्टर के भेजे गए प्रस्ताव के बाद लोगों में फिर से जिले में केन्द्रीय विद्यालय खोलने की उम्मीद जगी है।
जिले की बेहतर शिक्षा के लिए जरूरी हैं केन्द्रीय विद्यालय | Mauganj Central School News
बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए जिले में केन्द्रीय विद्यालय की मांग अरसे से की जा रही थी। रीवा से अलग होकर 2023 में मऊगंज नया जिला बना था। बता दें रीवा से यह भौगोलिक रूप से मऊगंज बहुत दूर है। नवगठित जिले की जनसंख्या, शिक्षा का स्तर, रीवा से दूरी और नवगठित जिले को आधार बनाकर ही कलेक्टर ने, मऊगंज में केन्द्रीय विद्यालय का प्रस्ताव को बनाकर केंद्र सरकार के पास भेजा है।
राजनैतिक इच्छाशक्ति भी जरूरी | Mauganj Central School News
कलेक्टर ने प्रस्ताव तो भेज दिया है, लेकिन विद्यालय के निर्माण में जिले के राजनैतिक प्रतिनिधियों की भूमिका भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनकी राजनैतिक इच्छाशक्ति भी अत्यंत जरूरी है, उनको इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार के सामने प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करना होगा। तभी जिले को केन्द्रीय विद्यालय की सौगात मिल पाएगी, और यहाँ के बच्चे उसके लाभार्थी बनेंगे।