Site icon SHABD SANCHI

मऊगंज उपचुनाव: कान्हा भाई उरमालिया ने जीता जनपद वार्ड-8, सोनू प्रजापति बने तिलिया के सरपंच

mauganj upchunav

mauganj upchunav

Mauganj by-election: मऊगंज जिले के नईगढ़ी जनपद पंचायत के वार्ड-8 उपचुनाव में कान्हा भाई उरमालिया ने 231 मतों के अंतर से जीत हासिल की। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी प्रांजल सिंह को हराया, जिन्हें 484 वोट मिले, जबकि कान्हा को 715 वोट प्राप्त हुए। यह सीट उनके पिता स्व. अविनाश पंकज उरमालिया के निधन के बाद रिक्त हुई थी।

कान्हा ने अपनी जीत को शिवराजपुर और शाहपुर की जनता की जीत करार दिया और अपने पिता के रास्ते पर चलकर क्षेत्र के विकास का संकल्प लिया।

एसडीएम बीके पांडे ने बताया कि मतगणना निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रही। मतगणना 26 जुलाई, शनिवार को जनपद पंचायत मैदान में संपन्न हुई। इसी दिन, हनुमना जनपद की तिलिया पंचायत में सरपंच पद के उपचुनाव में सोनू प्रजापति ने 194 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। उन्हें 468 वोट मिले, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी राजकली कुंहार को 274 वोट प्राप्त हुए।

Exit mobile version