Site icon SHABD SANCHI

मऊगंज: बहुती जलप्रपात में छलांग लगाने वाले देवर-भाभी के शव 73 घंटे बाद बरामद

Bahuti waterfall

Bahuti waterfall

Mauganj: Bodies of brother-in-law and sister-in-law who jumped into Bahuti waterfall recovered after 73 hours: मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के बहुती जलप्रपात में आत्महत्या के लिए छलांग लगाने वाले दिनेश साहू (25) और उनकी भाभी शकुंतला साहू (35) के शवों को 73 घंटे बाद शनिवार शाम बरामद कर लिया गया। शाहपुर थाना क्षेत्र के तिलियाबूढ़ गांव के निवासी दोनों ने बुधवार शाम 4 बजे जलप्रपात से छलांग लगाई थी।

घटना से पहले दोनों ने एक वीडियो बनाकर आत्महत्या की बात स्वीकार की और इसे इंस्टाग्राम पर साझा किया। लगातार तीन दिन की बारिश और जलप्रपात में बढ़े जलस्तर ने रेस्क्यू अभियान को चुनौतीपूर्ण बना दिया। शुक्रवार दोपहर 3 बजे शव 450 फीट गहराई में दिखे, लेकिन तेज बारिश के कारण अभियान रोकना पड़ा।

शनिवार सुबह एसडीईआरएफ और स्थानीय ग्रामीणों ने फिर से रेस्क्यू शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद शाम 5 बजे दोनों शव बरामद किए गए और 6 बजे नईगढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाए गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version