Mastermind of vehicle theft gang arrested in Mauganj: मऊगंज जिले में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए हनुमना पुलिस ने एक बड़े वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह का मास्टरमाइंड मुस्ताक खान उर्फ मकसूद और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से सात चोरी की मोटरसाइकिलें, छह वाहनों के पुर्जे, और वाहन काटने में उपयोग होने वाले कटर बरामद किए हैं।
हनुमना पुलिस को खटखरी गांव में चोरी की बाइक बेचने की सूचना मिली थी। थाना प्रभारी अनिल कांकड़े ने अपनी टीम के साथ घेराबंदी कर एक नाबालिग को पकड़ा, जिसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई। पूछताछ में नाबालिग ने मुस्ताक खान को बाइक बेचने की बात कबूल की। इसके बाद पुलिस ने मुस्ताक के ठिकाने पर छापेमारी की, जहां बड़ी संख्या में चोरी की मोटरसाइकिलें और कटी हुई बाइकों के पार्ट्स बरामद हुए।