Site icon SHABD SANCHI

Maihar News: अमरपाटन पटाखा बाजार में भीषण आग, 6 दुकानें जलकर राख, मिसाइल पटाखा बना कारण

Maihar

Maihar

Massive fire breaks out at Amarpatan firecracker market in Maihar: मैहर जिले के अमरपाटन कस्बे में लंका मैदान स्थित पटाखा बाजार में रविवार दोपहर करीब 1 बजे भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। इस अग्निकांड में छह दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं और दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। जानका री के अनुसार, आग लगने की मुख्य वजह एक ग्राहक द्वारा मिसाइल नुमा पटाखा जलाना था। लंका टोला में सामूहिक रूप से लगी पटाखा दुकानों में अग्रवाल पटाखा दुकान के संचालक और उनके एक ग्राहक मित्र दुकान के ठीक सामने मिसाइल नुमा पटाखा जलाकर उसकी जाँच कर रहे थे। इसी दौरान, निकले चिंगारी पास की एक दुकान में जा गिरी, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया।

इसे भी पढ़ें : रीवा में धनतेरस की धूम: बाजार हुए ‘दुल्हन’ की तरह तैयार, करोड़ों के कारोबार का अनुमान

तेजी से फैली आग, धमाकों से मचा हड़कंप

चिंगारी से लगी आग ने तत्काल राम नारायण द्विवेदी और अक्षय अग्रवाल की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया, जहां रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। चूंकि सभी दुकानें पटाखों से भरी थीं, आग तेजी से फैलते हुए कुल छह दुकानों तक पहुँच गई। आग लगते ही एक के बाद एक पटाखों के जोरदार धमाके होने लगे, जिससे पटाखे उछलकर अन्य दुकानों में भी फैल गए। पटाखों के धमाकों और आग की लपटों को देखकर पूरे बाजार में भगदड़ मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

दमकल ने पाया आग पर काबू

घटना की सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन और अग्निशमन दल को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुँचा और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि, आग बुझने तक छह दुकानों में रखा लाखों रुपये का पटाखा सामान जलकर खाक हो चुका था। प्रशासन अब आगजनी के सही कारणों और नुकसान का आकलन कर रहा है। सुरक्षा नियमों की अनदेखी और बाजार के बीच पटाखे की टेस्टिंग पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

Exit mobile version