गुजरात के पटाखा फैक्ट्री में जोरदार ब्लास्ट, एमपी के 18 मजदूरों की मौत

गुजरात। गुजरात में मंगलवार को बड़ा हादसा सामने आया है। यहा पटाखा फैक्ट्री में जोरदार ब्लास्ट होने से 18 मजदूरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर मध्यप्रदेश के रहने वाले थे। जिस तरह से यह घटना हुई है उससे मृतकों की संख्या और ज्यादा बढ़ने की संभावना जताई गई है। जो जानकारी आ रही है उसके तहत गुजरात के बनासकांठा के डिसा तहसील के धुनवा रोड पर संचालित होने वली पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से यह घटना घटी है। इस घटना में एमपी के 18 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 3 की हालत गंभीर है और 5 मजदूर मामूली रूप से घायल हैं। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस एवं फायर वाहन पहुचा और आग बुझाने के साथ ही घटना में रेस्क्यू चला कर मलवे में दबे लोगो को बाहर निकाला।

दूर तक मिले मानव अंग

पटाखा फैक्टी में जिस तरह का तेज धमाका हुआ है, वह इसी से अनुमान लगाया जा सकता है कि यहा काम करने वाले लोगो के अंग दूर तक खेतों पाए गए है। बताया जा रहा है कि दीपक ट्रेडर्स के नाम से संचालित यह कारखाना खूबचंद्र सिंधी का है। उसके इस कारखाने में दो दिन पहले ही ये मजदूर काम करने के लिए आए थें। वही घटना को लेकर स्थानिय प्रशासन अब जांच में जुट गया है।

हरदा जिले के रहने वाले थें मजदूर

जानकारी के तहत हादसे का शिकार हुए सभी मजदूर मध्यप्रदेश के हरदा जिला अंतर्गत हड़िया गावं के रहने वाले थे। वे दो दिन पूर्व ही पटाखा फैक्ट्री में काम शुरू किए थे। मंगलवार को वे पटाखा बनाने के काम में लगे हुए थें। इसी बीच ऐसा जोर का धमाका हुआ कि काम करने वाले सभी लोग उसमें फंस गए। घायल मजदूरों का कहना था कि तेज का धमाका हुआ और इसके बाद उन्हे कुछ भी ध्यान नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *