Massive arson in transport city Rewa: रीवा शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में बीती देर रात आगजनी की घटना हो गई। जिसकी लपटों के आगोश में तीन से चार गोमती और छोटी दुकाने आ गईं, जो पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं। घटना के संबंध में बताया गया कि रीवा शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में पीछे की तरफ बीती देर रात अचानक आगजनी की घटना से एक-एक कर कई गोमतियों में आग लग गई। जिससे गोमतियों सहित उनके अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।
बताया गया है कि जब तक दुकान संचालकों को आग लगने की सूचना मिलती उससे पहले ही आग की लपटें दुकान सहित सामान को पूरी तरह से जलाकर खाक कर दिया। आगजनी की सूचना पर मौके पर पहुंचे सिविल लाइन पुलिस ने दमकल वाहन को बुलाया और आग पर काबू पाया। बता दें कि जिस जगह पर आग लगने की घटना हुई, वहां सैकड़ों की संख्या में छोटी दुकानें और गोमटियां संचालित होती हैं। अगर दमकल द्वारा आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो, बड़ी घटना हो सकती थी।