Massive arson in Mauganj district: मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खटखरी में बीती देर रातकरीब 3 बजे भीषण आगजनी की घटना हो गई। इस दौरान करीब 8 से 10 दुकानें जलकर पूरी तरह से खाक हो गई। घटना की सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग की लपटों पर काबू पाया, लेकिन उसके पहले ही आठ से 10 दुकाने सामान सहित पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं।
बता दें खटखरी बाजार में एक सप्ताह के अंदर यह दूसरी बड़ी आगजनी की घटना है, जिससे दुकान संचालकों का मानना यह है कि यह किसी साजिश के तहत अज्ञात लोगों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। वहीं आगजनी की सूचना पर देर रात मौके पर मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना भी पहुंचे और शासन-प्रशासन से सहायता की मांग की। वहीं भीषण आगजनी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस अब आगजनी के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। दुकान संचालकों को संदेह है कि किसी व्यक्ति के द्वारा लगातार इन घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। फिलहाल जांच जारी है।
दुकान सहित सामान जलकर खाक
आगजनी की इस घटना के दौरान जिन दुकानदारों की दुकान सहित सामान जलकर खाक हुआ है उनमें जवाहर प्रसाद गुप्ता की हार्डवेयर की दुकान, खुशी नंद गुप्ता की बेकरी और पुस्तक भंडार, शंकर गुप्ता की ऑटोमोबाइल्स की दुकान, गोविंद गुप्ता की इलेक्ट्रॉनिक और विषतखान की दुकान, पुरुषोत्तम गुप्ता की किराना स्टोर, भीमसेन गुप्ता मोबाइल शॉप, नारायण की सब्जी भंडार, अशोक गुप्ता की किराना दुकान शामिल है। वहीं भीषण आगजनी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस अब आगजनी के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। दुकान संचालकों को संदेह है कि किसी व्यक्ति के द्वारा लगातार इन घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। फिलहाल जांच जारी है।