Site icon SHABD SANCHI

IMF से कर्जा लिया अब आतंकियों को मुआवजा देगी पाकिस्तान सरकार

भारत की ऑपरेशन सिंदूर कार्रवाई के बाद पाकिस्तान सरकार ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हंगामा खड़ा कर दिया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारतीय हवाई हमलों में मारे गए लोगों के परिवारों को 1 करोड़ रुपये प्रति मृतक के हिसाब से मुआवजा देने की घोषणा की है। इस फैसले के तहत संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकवादी घोषित जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के सरगना मसूद अजहर को 14 करोड़ रुपये का मुआवजा मिल सकता है, क्योंकि हमलों में उनके 14 परिवार वालों की मौत हुई। इस कदम की भारत और अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने कड़ी निंदा की है, खासकर यह देखते हुए कि यह मुआवजा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से मिले कर्ज के पैसे से दिया जा सकता है।

ऑपरेशन सिंदूर और मसूद अजहर का मामला

IMF कर्ज और आतंकियों को मुआवजा

भारत और अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया

Exit mobile version