MASOOD AZHAR DEATH: कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर मुंबई हमले के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम की मौत की खबर खूब वायरल हुई. जिसे बाद में गलत घोषित कर दिया गया. अब एक बार फिर से ऐसा ही एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है. इस अनाधिकारिक पोस्ट के मुताबिक़ पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख मसूद अज़हर की कंधार में अज्ञात हमलावरों की ओर से किए गए बम विस्फोट में मौत हो गयी है. इस पोस्ट के वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर गरमा गया है लेकिन ये खबर कितनी सही है और कितनी गलत अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
क्या सच में मरा गया मसूद?
MASOOD AZHAR DEATH NEWS VIRAL: आपको बता दें की ये वही मसूद अज़हर है जो साल 2001 में हुए संसद हमले, 2005 में हुए अयोध्या राम जन्मभूमि हमले और फरवरी 2019 में हुए पुलवामा आतंकी हमले का मास्टरमाइंड रहा है. इसके मौत की खबर भारत के लिए बहुत बड़ी खुशबरी है लेकिन यह खबर कितनी सही है और कितनी गलत अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पायी है. हालाँकि समय-समय पर ऐसा भी देखा गया है कि ख़बरों में बने रहने के लिए पाकिस्तानियों द्वारा बार-बार ऐसी झूठी ख़बरों को वायरल किया जाता रहा है. ऐसा पहली बार नहीं है जब पकिस्तान से किसी आतंकवादी के मरने की पोस्ट वायरल हुई हो.
हालाँकि, पाकिस्तान के इस अपुष्ट रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि मोस्टवांटेड आतंकवादी, कंधार अपहरणकर्ता मौलाना मसूद अज़हर, आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख, बहावलपुर मस्जिद से वापस जाते समय सुबह 5 बजे ‘अज्ञात लोगों’ द्वारा किए गए बम विस्फोट में मारा गया है।
Also read:Ayodhya Ram Mandir: अब्दुल्ला को याद आएं राम; कहा “भाईचारा बनाना जरूरी”
कौन है मसूद अज़हर?
WHO IS MASOOD AZAHAR: अगर आपको आतंकी मसूद के बारे में बताए तो इसका जन्म 10 जुलाई 1968 को पाकिस्तानी राज्य पंजाब के बहावलपुर में हुआ था. मसूद उन आतंकियों में से एक है जिसे इंडियन एयरलाइंस की उड़ान 814 का अपहरण कर कंधार ले जाने के बाद रिहा करने की मांग की गई थी।
Visit Our Youtube Channel: Shabd Sanchi