Site icon SHABD SANCHI

MARUTI SHARE PRICE: कारोबार के दिन फिसला कंपनी का शेयर, गिरावट ने बढ़ाई चिंता!

कंपनी (MARUTI SHARE PRICE) ने रिपोर्ट जारी कर बताया कि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में 3,786 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था,,,,

देश की चर्चित कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के शेयरों (MARUTI SHARE PRICE) में मंगलवार को बड़ा उलटफेर देखा गया है। कारोबार के अंत में शेयर 5 फीसदी टूटकर 11000 अंक के स्तर पर आ गया।

52 सप्ताह का उच्चतम स्तर

आपको बता दें कि अगस्त 2024 में मारुति के शेयर की कीमत 13,675 रुपये तक पहुंच गई थी। यह शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर भी था। वहीं, जनवरी 2024 में शेयर 9,738.40 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया था। यह गिरावट ऐसे समय आई है जब कंपनी ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। सितंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 18 फीसदी घटकर 3,102 करोड़ रुपये रह गया।

MARUTI SHARE PRICE की रिपोर्ट

कंपनी (MARUTI SHARE PRICE) ने रिपोर्ट जारी कर बताया कि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में 3,786 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। मारुति ने आगे कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय बढ़कर 37,449 करोड़ रुपये हो गई है। जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 37,339 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा कंपनी की बिक्री सालाना आधार पर 35,535 करोड़ रुपये के मुकाबले 35,589 करोड़ रुपये दर्ज की गई है।

MARUTI SHARE PRICE में उतार चढ़ाव

मारुति ने कहा कि उसने जुलाई-सितंबर तिमाही में कुल 5,41,550 वाहन बेचे। इसमें से घरेलू बिक्री 4,63,834 यूनिट और निर्यात 77,716 यूनिट थी। घरेलू बिक्री में साल-दर-साल चार प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि निर्यात में 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। मारुति सुजुकी (MARUTI SHARE PRICE) के निदेशक मंडल ने पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड के अपने साथ विलय को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।

प्रमोटर की हिस्सेदारी कुल 58.19 फीसदी

विलय को कंपनी अधिनियम 2013 के प्रासंगिक प्रावधानों, उसके तहत बनाए गए नियमों, आयकर अधिनियम 1961 और समय-समय पर संशोधित अन्य लागू कानूनों के अनुसार निष्पादित किया जाएगा। शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो सितंबर तिमाही में प्रमोटर की हिस्सेदारी कुल 58.19 फीसदी दर्ज की गई थी। सार्वजनिक शेयरधारिता पैटर्न 41.81 प्रतिशत है।

Exit mobile version