Site icon SHABD SANCHI

Maruti की पहली इलेक्ट्रिक कार e-Vitara: 2 दिसंबर को धमाकेदार लॉन्च

Maruti e-Vitara first electric car launching on 2 December with modern EV features

Maruti e-Vitara Launch | मारुति की पहली Electric Car 2 दिसंबर को

Maruti e-Vitara To launch With A Bang On December 2: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अब इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की दुनिया में कदम रखने को पूरी तरह तैयार है। कंपनी की पहली बैटरी इलेक्ट्रिक SUV, ई-विटारा (e-Vitara), 2 दिसंबर 2025 को भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है। यह मिड-साइज SUV न केवल पर्यावरण-अनुकूल ड्राइविंग का वादा कर रही है, बल्कि ऑल व्हील ड्राइव (AWD) ऑप्शन, 500 किलोमीटर से ज्यादा की शानदार रेंज और एडवांस्ड लेवल-2 ADAS सेफ्टी फीचर्स के साथ आ रही है।

e-Vitara की प्रमुख विशेषताएं

e-Vitara Price & Availability

ई-विटारा (e-Vitara) की अनुमानित कीमत ₹17-25 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच होगी। बेस वैरिएंट ₹20 लाख से शुरू हो सकता है। लॉन्च के साथ मारुति (Maruti) होम चार्जर, DC फास्ट-चार्जिंग पॉइंट्स और 1,000+ शहरों में 1,500 EV-सर्विस सेंटर्स का इकोसिस्टम देगी। जापान में जनवरी 2026 में लॉन्च होगी।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version