Site icon SHABD SANCHI

Maruti ने लांच किए फ्रोंक्स एसयूवी के 2 नए वैरिएंट, जानिए कीमत

मारुति देश में सबसे अधिक गाड़ियों की सेल करता है। इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने भारतीय बाजार में कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी फ्रोंक्स के दो नए वेरिएंट्स को भारतीय बाजार में लांच किए गए हैं। कंपनी द्वारा इन गाड़ियों को किस कीमत पर लांच किया गया है। चलिए जानते हैं। 

मारुति की ओर से कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी के तौर पर आने वाली फ्रोंक्स के दो नए वेरिएंट्स को लांच कर दिए गए हैं। इस एसयूवी के दो नए वेरिएंट्स को Delta ट्रिम में लाया गया है। कंपनी की ओर से DELTA+ (O) 1.2L 5MT ESP और DELTA+ (O) 1.2L AGS ESP को लांच किया गया है।

कंपनी ने स्थापित किया नया बेंचमार्क

कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि मॉडल ने 10 महीनों में मील का पत्थर पार कर लिया है और एक नया उद्योग बेंचमार्क स्थापित किया है। मारुति सुजुकी इंडिया ने 24 अप्रैल, 2023 को फ्रोंक्स को घरेलू बाजार में पेश किया था। यह मॉडल कंपनी की एसयूवी सेगमेंट हिस्सेदारी को पिछले साल 2022 में 10.4 प्रतिशत से दोगुना कर 19.7 प्रतिशत करने में सहायक रहा है। इस बीच, मारुति सुजुकी ने मार्च में अपना उच्चतम तिमाही शुद्ध लाभ दर्ज किया, क्योंकि स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है और अनुकूल कमोडिटी कीमतों ने मार्जिन में मदद की।

क्‍या है फर्क 

इन दोनों ही वेरिएंट्स में इंजन और तकनीक में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन डेल्टा+ के मैनुअल और एएमटी में ऑप्‍शनल विकल्‍प को दिया गया है। लेकिन इनमें कुछ नए फीचर्स को जोड़ा गया है।

कितना दमदार है इंजन 

अगर इनके इंजन की बात करें तो इन दोनों वेरिएंट्स में कंपनी की ओर से 1197 सीसी का ड्यूलजेट ड्यूल वीवीटी इंजन दिया गया है। जिससे एसयूवी को 66 किलोवाट की पावर और 113 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके 5स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 21.8 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज मिलता है और इसके 5स्‍पीड एएमटी वेरिएंट के साथ 22.89 का एवरेज मिलता है।

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम, कीलेस एंट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा हेड-अप डिस्‍प्‍ले, वायरलेस चार्जर, स्‍मार्टवॉच कनेक्टिविटी, छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल होल्‍ड असिस्‍ट जैसे कई फीचर्स को दिया जाता है।

डेल्टा और डेल्टावेरिएंट की खासियत

जानकारी के लिए आपको बता दें, कि डेल्टा और डेल्टा+ वेरिएंट में 1.2L K12 और 1.0L बूस्टरजेट इंजन ऑप्शन वाला डेल्टा+ पूरे फ्रोंक्स लाइनअप में एकमात्र वेरिएंट है। सिग्मा और डेल्टा ट्रिम्स को केवल 1.2L K12 मिलता है, जबकि Zeta और Alphaट्रिम्स को केवल 1.0L बूस्टरजेट मिलता है। डेल्टा और डेल्टा+ दोनों ट्रिम्स में 1.2 लीटर इंजन के साथ एएमटी ऑप्शन मिलता है। लेकिन 6-स्पीड टीसी वाला डेल्टा+ बूस्टरजेट इंजन नहीं मिलता है।

कितनी है कीमत

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक डेल्टा+ (O) 1.2L 5MT ESP वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 8.93 लाख रुपये रखी गई है। वहीं डेल्टा+ (O) 1.2L AGS ESP वेरिएंट को 9.43 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Exit mobile version