Rewa News: रीवा में राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद का अंतिम संस्कार

rewa shahid

Martyr’s last rites performed with state honors in Rewa: रीवा जिले के रायपुर चुलिया थाना क्षेत्र के ग्राम भुंडहा कोष्टा निवासी सेना के जवान राजरूप पटेल की ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने से मृत्यु हो गई। जवान का पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम लाया गया। जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

परिजनों के मुताबिक राजरूप ईएमई मैकेनिकल बबीना पदस्थ थे। अचानक उनकी तबीयत खराब होने पर सेना के एंबुलेंस से आर्मी कमांड हॉस्पिटल लखनऊ भेजा गया लेकिन सेना के डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। जिसके बाद उनके निधन की सूचना परिजनों को दी गई। सेना की एक टुकड़ी उनका पार्थिव शरीर लेकर गृह ग्राम पहुंची। इस दौरान जवान के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। परिजनों के मुताबिक शहीद के एक बेटा-बेटी हैं। उनके जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *