रीवा में बिना अनुमति संचालित हो रहे मैरिज गार्डन को किया सील

A marriage garden operating without permission in Rewa was sealed

marriage garden operating without permission in Rewa was sealed: रीवा नगर निगम ने शुक्रवार को बिना अनुमति संचालित हो रहे एक मैरिज गार्डन को सील कर दिया। बतादें कि नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे के निर्देश पर शहर के विभिन्न मैरिज गार्डनों की जांच का अभियान चलाया जा रहा है।

जिसके तहत जोन क्रमांक 3 में जोनल अधिकारी राजेश सिंह और एच के त्रिपाठी ने कलश, राजवाड़ा, माँ फूलमती, सिन्धु भवन, नारायण, रॉयल कैसल, लगन, हरिओम, सूर्या और रॉयल पैलेस मैरिज गार्डन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान राजवाड़ा मैरिज गार्डन को बिना अनुमति संचालित पाए जाने पर सील कर दिया गया है। साथ ही नियमों के उल्लंघन पर 30 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *