Marlboro सिगरेट बनाने वाली कंपनी का तोहफा! फर्स्ट टाइम Bonus Share देगी Godfrey?

Marlboro Cigarette Godfrey Phillips India Bonus Share News: सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. बावजूद इन सबके बाजार में सिगरेट के डिब्बे पर वैधानिक चेतावनी प्रिंट करके सिगरेट कंपनियां खुलेआम सिगरेट बेचती हैं. मार्लबोरो सिगरेट का एक बड़ा ब्रांड है. और इसका काफी लोग सेवन भी करते हैं. और इसे बनाने वाली मशहूर कंपनी Godfrey Phillips India (गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया) है. आपको बताएं कि गॉडफ्रे फिलिप्स कंपनी के सिगरेट ब्रांड्स जितने फेमस है उससे भी ज्यादा इस कंपनी के स्टॉक भी हैं.

6 महीने में 98 फीसदी तक बढे भाव

Dalal Street पर लिस्टेड इस स्टॉक में पिछले 6 महीने में हैवी बाइंग के चलते इसका भाव 98 फीसदी तक बढ़ गया है. जिससे इन्वेस्टर्स के मजे हैं लेकिन कहानी अभी खत्म नहीं हुई है अब कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए बड़े सरप्राइज का ऐलान किया है.

जानिए आखिर क्या है यह प्लान

गॉडफ्रे के बोर्ड मेंबर ने आगामी 4 अगस्त 2025 को होने वाली बोर्ड मीटिंग में निवेशकों के लिए पहली बार बोनस शेयर देने के प्रस्ताव पर विचार करेगी. कंपनी ने पहले ही बता दिया है कि अगर बोनस शेयर का ऐलान किया जाएगा तो इसका अनुपात दो अनुपात एक (2:1) होगा.

Bonus Share पर ये है अपडेट

कंपनी के ₹2 की फेस वैल्यू वाले हर एक मौजूदा स्टॉक पर कंपनी 2 नए बोनस स्टॉक देगी. सरल शब्दों में बताएं तो यदि आपके पास इस कंपनी का एक भी शेयर मौजूद है तो आपको दो बोनस शेयर दिए जाएंगे ध्यान रहे बोनस शेयर देने पर शेयर की कीमत को उसी अनुपात में एडजस्ट कर दिया जाता है.

एक्स डेट और रिकार्ड डेट?

कंपनी की तरफ से मिली खबर के अनुसार बोनस शेयर के ऊपर अप्रूवल मिल जाने के बाद कंपनी बोनस के संबंध में एक्स डेंट और रिकॉर्ड डेट की भी घोषणा करेगी. 4 अगस्त 2025 को होने वाली बैठक में कंपनी वित्त वर्ष 2026 के जून क्वार्टर रिजल्ट को भी जारी करने के प्रस्ताव पर सभी से अप्रूवल लेगी.

कंपनी इस वक़्त आई चर्चा में

गौरतलब है कि, पिछले साल सिगरेट कंपनी गॉडफ्रे तब चर्चा में आ गई थी जब उन्होंने 1 साल के भीतर में करीब ₹35 प्रति शेयर के हिसाब से इंटरिम डिविडेंड और 56 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था. कंपनी के आगामी 4 जुलाई के मीटिंग से पहले शेयर में मोमेंटम तेजी से बढ़ा है बीते मंगलवार को शेयर 2.89 प्रतिशत की शानदार तेजी के साथ 8942 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है. पिछले 1 वर्ष भी यह शेयर 107% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. वहीं पिछले 5 साल में 875% रिटर्न दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *