Paris Paralympics : पैरालंपिक खेलों में मंगलवार का दिन भारत के लिए शानदार रहा। भारतीय पैरा एथलीटों ने पुरुषों की ऊंची कूद की एक ही स्पर्धा में दो पदक जीते। शरद कुमार ने रजत पदक जीता जबकि मरियप्पन थंगावेलु ने कांस्य पदक जीता। पुरुषों की ऊंची कूद की टी63 श्रेणी में शरद कुमार 1.88 मीटर की छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर रहे। वहीं, मरियप्पन थंगावेलु 1.85 मीटर की छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर रहे।
थंगावेलु ने लगातार तीन पैरालंपिक में पदक जीते। Paris Paralympics
शरद कुमार ने पिछले पैरालंपिक खेलों में भी कांस्य पदक जीता था और इस बार उन्होंने अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए रजत पदक जीता। मरियप्पन थंगावेलु लगातार तीसरे पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं। उन्होंने 2016 में स्वर्ण, 2020 में रजत और इस बार कांस्य पदक जीता था।
मेडल पाने से चूके शैलेश कुमार।
मरियप्पन थंगावेलु, शैलेश कुमार और शरद कुमार तीनों ही पदक की दौड़ में थे। शैलेश कुमार चौथे स्थान पर रहे और पदक जीतने से चूक गए। उनकी सर्वश्रेष्ठ छलांग 1.85 मीटर रही। यह उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। शरद कुमार ने T42 स्पर्धा में 1.88 मीटर की छलांग लगाकर पैरालिंपिक रिकॉर्ड बनाया। इस स्पर्धा में T42 के साथ-साथ T63 कैटेगरी के एथलीट हिस्सा लेते हैं।
भारत के पदकों की संख्या पहुंची 20 के पार।
शरद और मरियप्पन के अलावा अजीत सिंह और सुंदर सिंह गुर्जर ने पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में रजत और कांस्य पदक पर अपनी जीत सुनिश्चित की । इससे कुछ देर पहले दीप्ति जीवनजी ने महिलाओं की दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।भारत पेरिस पैरालिंपिक में अब तक 20 से ज्यादा पदक अपने नाम कर चूका है ,इससे पहले भारत ने पेरिस ओलंपिक में भी 19 पदक हासिल किये थे |
यह भीं पढ़ें : http://Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक पदकों की वर्षा शॉट पुट में सचिन खिलारी ने जीता सिल्वर।