Mardaani 3 Box Office Collection Day 1: प्राप्त आंकड़ों के अनुसार रानी मुखर्जी की लॉ थ्रिलर फिल्म मरदानी तीन ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर एक संतुलित माध्यम में शुरुआत की ये ओपनिंग घरेलू बाजार में जोरदार और रिकॉर्ड तोड़ नहीं कहीं जा सकती लेकिन फ्रेंचाइजी की गंभीर शैली और बॉर्डर टू जैसी बड़ी फिल्म से टक्कर होने के बावजूद इस फिल्म की शुरुआत ठीक-ठाक बताई जा सकती है।

पहले दिन की कमाई और आंकड़े
‘Mardaani 3’ ने Day 1 में लगभग ₹3.80 करोड़ का बिज़नेस किया है। फिल्म के कुल ग्रॉस सेविंग लगभग ₹4.56 करोड़ रुपए हैं। यह आंकड़ा गंभीर थ्रिलर फिल्म के लिए संतुलित ही माना जा रहा है। शो की ओक्यूपेंसी यानी देखे जाने की दर का औसत 17.6% है, जिसमें शाम और रात के शोज़ में दर्शकों की उपस्थिति ज्यादा बढ़ी। सुबह और दोपहर में दर्शक अपेक्षाकृत कम ही रहे, जिसका कारण पब्लिक इंटरेस्ट का समय-समय पर बदलना बताया जा रहा है।
ये भी पढ़े : baaghi 4 teaser
रिकॉर्ड की तुलना और फ्रैंचाइज़ी ट्रेंड
मर्दानी 3 फिल्म की पहले दिन की कमाई लगभग पिछले भागों के समान लेवल पर ही रही। मर्दानी 2 फिल्म ने 2019 में लगभग पहले दिन 3.80 करोड रुपए की कमाई की थी जबकि मूल मर्दानी ने लगभग 3.40 करोड रुपए ही कमाए थे इससे पता चलता है की फिल्म ने अपने शुरुवाती ऑडियंस को अब भी बरकरार रखा है। हालांकि यह ओपनिंग बड़े ब्लॉकबस्टर फिल्म जैसे बॉर्डर 2 के साथ कंपटीशन में थोड़ा धीमे दिखाई दे रही है बॉर्डर 2 के रिलीज होने के आठवें दिन भी शानदार कमाई जारी रही और अपनी कुल कमाई 230 करोड रुपए के ज्यादा बॉर्डर 2 फिल्म ने पहुंचाई। जिससे मर्दानी 3 फिल्म की ओपनिंग पर असर पड़ता दिखा।
दर्शक और समीक्षकों का रिएक्शन
इस फिल्म को जहां रानी मुखर्जी की एक्टिंग और किरदार को लेकर गंभीरता के लिए सराहा जा रहा है वहीं कुछ आलोचना करने वाले लोगों का मानना है की फिल्म ने कुछ ज्यादा दर्शकों को सिनेमाघर तक खींचने में अभी सुधार करने की गुंजाइश छोड़ी है।Mardaani 3 Box Office Collection Day 1 के आंकड़े फैंस की प्रतिक्रिया और शुरुआती समीक्षा के मिले-जुले परिणाम को बताते हैं।
ये भी पढ़े : Mardaani 3 Review: रानी मुखर्जी की दमदार वापसी, जानें कैसी है फिल्म
सार एवं आगे की उम्मीदें
‘मर्दानी 3’ ने हमने फैंस के आंकड़ों को संतुलित दिखाई है जिससे पता चल रहा है कि फिल्म की कहानी और रानी मुखर्जी की एक्टिंग का प्रभाव ऑडियंस पढ़ रहा है हालांकि बॉर्डर टू जैसी बड़ी फिल्म के दबाव में या कमाई अपेक्षा स्तर पर नहीं बढ़ी है लेकिन मार्केट के अनुसार इस वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म बेहतरीन परफॉर्म कर सकती है। मर्दानी 3 की यह शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के आगे के होने वाले प्रदर्शन का एक संकेत भी दे रही है जिससे पता चलेगा कि क्या यह फिल्म गंभीर थ्रिलर है और आम लोगों के बीच लोकप्रियता हासिल कर पाएगी कि नहीं।
