बीजापुर। छत्तीसगढ़ में माओवादियों का कहर थमने का नाम नही ले रहा है और वे निर्दाेष ग्रामीणों को अपना निशाना बना रहे है। शुक्रवार की रात बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र में माओवादियों ने खूनी खेल खेला और दो निर्दाेष ग्रामीणों की बड़े ही निर्दयता पूर्वक हत्या कर दिए। जिन दो ग्रामीणों की हत्या की गई है उनकी पहचान ग्राम नेलाकांकेर के 25 वर्षीय रवि कटटम पिता कन्ना और 38 साल के तिरूपति सोढी पिता नरसा के रूप में की गई है। जानकारी के तहत मुखबिरी के चलते माओवादियों की ओर से हत्या का कारण सामने आ रहा है।
सर्च ऑपरेशन जारी
घटना की सूचना मिलते ही थाना उसूर पुलिस अपने दल-बल के साथ पहुची है। पुलिस पूरे क्षेत्र में सघन सर्च ऑपरेशन चला रही है। पुलिस अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए आसपास के गांवों में सतर्कता बढ़ाई है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई तो वही पूरे क्षेत्र में दहशत और भय का माहौल बना हुआ है।
गृहमंत्री ने किया था दौरा
शुक्रवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा बीजापुर दौरे पर पहुचे थें। उनके बीजापुर से लौटते ही रात में माओवादियों ने इस बड़ी घटना को अंजाम दे दिए। ज्ञात हो कि पिछले कुछ समय से माओवादी आत्मसमर्पण कर रहे है और वे अपने जीवन स्तर को सामान्य रूप से जीने के लिए मुख्यधारा से जुड़ रहे है तो दूसरी तरफ इस तरह की घटनाओं को अंजाम देकर अपनी धमक बनाने की कोशिश कर रहे है। दो ग्रामीणों की हत्या के बाद सुरक्षा बलों ने सर्चिंग और माओवादी विरोधी अभियान को और तेज कर दिया है।
