Many experts took part in the discussion in GDC College: शासकीय कन्या स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय रीवा के वनस्पति शास्त्र विभाग में भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ के पर्यावरण, सामाजिक और शासन की उत्कृष्टता के लिए सुरक्षा नेतृत्व विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई। इस दौरान परिसर को हरा भरा रखने के लिए विद्या वन में पौधरोपण किया गया।
संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने कहा कि इस विद्या वन से छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा मिलेगी। इस दौरान प्राचार्य डॉ. विभा श्रीवास्तव, लोक गायिका रीति सरगम पाण्डेय, डॉ सरोज गोश्वामी, डॉ राजश्री पाण्डेय, डॉ महेंद्रमणि द्विवेदी सहित अन्य ने पौधे लगाए। उक्त लोगों ने परिचर्चा में हिस्सा लेते हुए पर्यावरण के महत्व पर जोर दिया। इस दौरान डॉ राहुल द्विवेदी, डॉ अनामिका सिंह, डॉ ज्योतिलता सिंह, डॉ उमेश मिश्रा, डॉ अल्का शुक्ला, शुभम शुक्ला सहित अन्य ने अपनी बातें रखी।