Earthquake In Jharkhand : भूकंप के झटकों से दहले बिहार, झारखंड के कई जिले , 4.3 मापी गई तीव्रता।

Earthquake In Jharkhand : झारखंड के दुमका, देवघर, रामपुर और बिहार के भागलपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया गया है कि सोमवार की देर रात करीब 12:40-12:41 बजे दुमका के बासुकीनाथ, सरैयाहाट, हंसडीहा में भूकंप के झटके महसूस किए गए। मिली जानकारी के अनुसार भूकंप के झटकों का केंद्र दुमका का रामगढ़ था। भूकंप के झटकों की तीव्रता 4.3 मापी गई।

पाकुड़ में भी भूकंप के झटकों का असर दुमका में भी रहा। Earthquake In Jharkhand

देवघर, दुमका, पाकुड़ समेत संथाल परगना के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। सबसे ज्यादा झटके देवघर में महसूस किए गए। यहां बड़ी संख्या में लोगों ने जानकारी दी कि बहुत तेज आवाज के साथ धरती हिली।

बिहार के भागलपुर में भी असर

इस भूकंप का असर बिहार में भी देखने को मिला। यहां भी रात को एक ही समय पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भागलपुर के कुछ लोगों ने बताया कि जन्माष्टमी की रात वे सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी अचानक धरती हिली। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई। सोमवार देर रात जन्माष्टमी पूजा के बाद लोग सोने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच भूकंप के झटके से लोगों में दहशत फैल गई। इसके बाद भूकंप के झटके महसूस करने वालों ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देना शुरू कर दिया

यह भी पढ़ें : Champai Soren: चंपई सोरेन ने की ग्रह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात , 30 अगस्त को होंगे भाजपा में शामिल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *