Site icon SHABD SANCHI

India In Paris Olympics 2024: Manu Bhaker और Sarabjot Singh ने लगाया निशाना; भारत को मिला अपना दूसरा मैडल

Manu Bhaker Paris Olympics 2024

Manu Bhaker Paris Olympics 2024

Manu Bhaker, Paris Olympics 2024, Sarabjot Singh Bronze, Paris Olympics 2024 News: पेरिस ओलंपिक्स 2024 में भारत को अपना दूसरा ब्रोंज मैडल दिला भारतीय एथलीट मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है. 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में अपने पार्टनर सरबजोत सिंह के साथ ब्रोंज मैडल जीत कर वो आज़ाद भारत की पहली ऐसी एथलिट बन गयी हैं, जिन्होंने एक ही ओलंपिक्स में अपने नाम दो मैडल कर लिया हैं.

16-10 के अंतर से दिलाई जीत | Manu Bhaker, Sarabjot Singh Paris Olympics 2024

Manu Bhaker and Sarabjot Singh Bronze medal, 10 meter Air Pistol event: बता दें कि 10 मीटर एयर पिस्टल के इस मिक्स्ड इवेंट में मनु और सरबजोत का मुक़ाबला कोरिया के वोन्हो और ओह की जोड़ी के साथ हुआ. इस कड़े मुक़ाबले में भारतीय जोड़ी को 16-10 से जीत मिली।

जीत के बाद जिओ सिनेमा से बात करते हुए मनु भाकर और उनके पार्टनर सरबजोत सिंह ने कहा कि हम बहुत खुश हैं और अभी बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. इस दौरान जब मीडिया कर्मी ने मनु से जीत का राज पूछ तो उन्होंने कहा ये लोगों के प्यार का नतीजा है. हमारे हाथों में कुछ नहीं, सिवाय अपना सर्वश्रेष्ठ देने के बजाय।

Also read: Paris Olympics 2024: जानें शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला मनु भाकर के बारे में

मनु से भारत को अभी एक और मैडल की उम्मीद | Manu Bhaker, Sarabjot Singh Paris Olympics 2024

Paris Olympics 2024 India’s medal, Manu Bhaker Madel in Olympics 2024: बता दें कि इस बार के ओलंपिक्स में भारत को अब तक जो दो मैडल मिले हैं.

वो शूटिंग और मनु भाकर के बदौलत ही आएं हैं. हालाँकि, अभी बहुत से इवेंट ऐसे भी हैं जिनमे प्रशंसकों द्वारा गोल्ड या सिल्वर आने की उम्मीदें लगाई जा रहीं हैं.

पर फिलहाल भारत के मैडल लिस्ट के फेहरिस्त में मनु शीर्ष पर हैं. जानकारी के लिए बता दें कि अभी मनु का 25 मीटर के एयर शूटिंग इवेंट में हिस्सा लेना बाकी है. जो उनका कोर स्ट्रेंथ माना जाता है. ऐसे में ये उम्मीद हैं की मनु भारत को एक और मैडल दिलाने में कामयाब हो सकती हैं.

12 साल बाद दोहराया गया इतिहास

इतिहास में पीछे जाए तो देखने को मिलता है कि ऐसा 12 साल बाद हुआ है जब भारत ने शूटिंग में 2 मैडल जीते हैं. इससे पहले लंदन ओलंपिक्स 2012 में गगन नारंग और विजय कुमार ने भारत को शूटिंग में दो मैडल दिलाए थे.

Visit Our YouTube Channel: Shabd Sanchi

Exit mobile version