Mantra Chanting Rules In Hindi | सनातन धर्म के अनुसार मंत्रों में वो शक्ति है जिससे देवताओं को भी साक्षात पृथ्वी पर उतारा जा सकता है.. ऐसे में जहां मंत्रों के उच्चारण से आपको तन और मन की शांति मिलती है तो वहीं गलत मंत्र बोलने से उसके खतरनाक नुकसान भी आपको उठाने पड़ते हैं, असल में जब भी हम कोई मंत्र पढ़ते हैं, तो न केवल मंत्र का महत्व और ऊर्जा अलग-अलग होती है, बल्कि हर मंत्र का उच्चारण, उसके स्वर और ताल का विशेष महत्व होता है, हरेक मंत्र, नाद और भाव से जुड़े होते हैं, जिनसे एक विशेष प्रकार की ऊर्जा उत्पन्न होती है और यह ऊर्जा ब्रह्मांड में उपस्थित समान ऊर्जा को आकर्षित कर आपको उससे जोड़ती है…
Mahakumbh से वायरल हुई सलमान और शाहरुख खान की तस्वीरें
मंत्रों के उच्चारण में अगर आपके मंत्र से ही उत्पन्न होने वाली ऊर्जा विकृत रही, तो आप ब्रह्मांड की एक गलत ऊर्जा से जुड़ जायेंगे, जिससे आपको बहुत बड़ी क्षति हो सकती है… उसका सीधा असर मष्तिष्क और शारीरिक कार्यप्रणाली पर पड़ेगा.. इसलिए अगर आप ये सोचते हैं कि गलत मंत्र का उच्चारण कर आप क्षमा मांगकर बच जायेंगे, तो आपको बता दें कि यहां क्षमा मांगने से आपको कोई लाभ नहीं होगा, यहां आपको मंत्रो उच्चारण के नियमों से डरने या घबराने की जरूरत नहीं है.. बस आपको थोड़ा सा सावधान होने की जरूरत है.. आज हम आपको मंत्रों से ही जुड़े कुछ जरूरी नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको आपको ध्यान से सुनना और जानना चाहिए..