Mansa Devi Mandir Bhagdad News In Hindi | उत्तराखंड (Uttarakhand) के प्रसिद्ध मंसा देवी मंदिर (Mansa Devi Mandir) में रविवार को भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की आशंका है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड़ के बीच अचानक अफरा-तफरी मच गई, जिससे यह हादसा हुआ।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से शांति बनाए रखने और मंदिर प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है। यह घटना मंदिर में बढ़ती भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।