शिवरंग में रंगे Manoj Tiwari…30 वर्ष बाद कांवड़ उठाएंगे, वैद्यनाथ मंदिर में करेंगे अभिषेक

Manoj Tiwari: सावन के महीने में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में कांवड़ यात्रा का आयोजन हो रहा है। करोड़ों लोग इस कांवड़ यात्रा में शामिल होकर भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं। अब भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने भी कांवड़ यात्रा में शामिल होने का ऐलान किया है। उन्होंने अपने पूरे कार्यक्रम की जानकारी अपनी सोशल मीडिया आईडी से साझा की है।

Manoj Tiwari कहाँ-कहाँ यात्रा करेंगे?

मनोज तिवारी ने जानकारी दी है कि गुरुवार को वह बिहार के सुल्तानगंज से झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर तक 100 किलोमीटर से ज़्यादा की कांवड़ यात्रा करेंगे। मनोज तिवारी ने बताया है कि वह पैदल यात्रा करेंगे और उनकी कांवड़ यात्रा 3 अगस्त तक पूरी हो जाएगी।

Manoj Tiwari ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर क्या लिखा?

मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया पर भोले बाबा की जय जयकार करते हुए लिखा कि आज यानी गुरुवार को, 30 साल बाद, मैं एक बार फिर काँवर लेकर बाबा वैद्यनाथ धाम जा रहा हूँ। आज दोपहर 2 बजे बिहार के सुल्तानगंज से जल उठाकर, मैं 110 किलोमीटर नंगे पाँव चलकर 2 अगस्त या 3 अगस्त को देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ धाम में जल चढ़ाऊँगा। भोले बाबा बिहार समेत पूरी दिल्ली, हम पर, आप पर, सभी सनातनियों पर और शिवभक्त हर प्राणी पर कृपा करें, इसी प्रार्थना के साथ। मैं 3 अगस्त की शाम को दिल्ली पहुँच जाऊँगा। बोल बम।”

क्या है वैद्यनाथ मंदिर का महत्व?

बाबा वैद्यनाथ धाम झारखंड राज्य के देवघर जिले में स्थित है। यह भारत का एक प्रसिद्ध हिंदू तीर्थस्थल और 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। इसके साथ ही, इसे देवी सती की दिव्य शक्ति से जुड़े 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है। शिव और शक्ति का यह संगम वैद्यनाथ धाम को एक महत्वपूर्ण तीर्थस्थल बनाता है। हर साल लाखों लोग बाबा वैद्यनाथ धाम में दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

Read Also : Uttarakhand Police Constable Admit Card 2025: जारी हुआ उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल का प्रवेश पत्र,कैसे करें डाउनलोड?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *