Site icon SHABD SANCHI

मनोज मुंतशिर ने अनुराग कश्यप को कहा बीमार, दिया खुला चैलेंज

Anurag Kashyap vs Manoj Muntashir

Anurag Kashyap vs Manoj Muntashir

Anurag Kashyap Brahmin Controversy: दरअसल, अनुराग कश्यप ने ‘फुले’ की रिलीज पर सेंसर बोर्ड पर सवाल उठाए थे। साथ ही उन्होंने कहा कि देश में जातिवाद है या नहीं, इसे ब्राह्मणों को तय करना चाहिए. जिसे लेकर एक व्यक्ति ने कमेंट किया था कि ब्राह्मण तुम्हारे बाप हैं। इस पर अनुराग कश्यप ने जवाब दिया था कि ब्राह्मण पे मैं पेशाब करूंगा, कोई प्रॉब्लम? जिसे लेकर मनोज मुंतशिर ने अनुराग कश्यप को खुला चैलेंज दिया है।

Manoj Muntashir/Anurag Kashyap: फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने अनंत महादेवन की फिल्म ‘फुले’ की रिलीज पर हो रही देरी पर निराशा जताते हुए ब्राह्मण समाज पर एक भद्दा कमेंट किया था, जिस पर अब मनोज मुंतशिर ने 2 मिनट 11 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने फिल्म डायरेक्टर को बीमार बताया है। साथ ही 21 नामों के साथ खुला चैलेंज दिया कि यदि वे इसमें से कोई एक नाम चुनकर कमेंट में लिखेंगे और बताएंगे कि किस ब्राह्मण पर वह अपने शरीर का गंदा पानी डालना चाहेंगे।

दरअसल, अनुराग कश्यप ने ‘फुले’ की रिलीज पर सेंसर बोर्ड पर सवाल उठाए थे। साथ ही उन्होंने कहा कि देश में जातिवाद है या नहीं, इसे ब्राह्मणों को तय करना चाहिए. जिसे लेकर एक व्यक्ति ने कमेंट किया था कि ब्राह्मण तुम्हारे बाप हैं। इस पर अनुराग कश्यप ने जवाब दिया था कि ब्राह्मण पे मैं पेशाब करूंगा, कोई प्रॉब्लम? इसी बात को लेकर विवाद गर्मा गया।

मनोज मुंतशिर ने दिया जवाब

मनोज मुंतशिर ने इस पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि आमदनी कम हो तो खर्चों पर और जानकारी कम हो तो शब्दों पर रखना नियंत्रण जरूरी है। अनुराग कश्यप, तुम्हारी तो आमदनी और जानकारी दोनों कम हैं। इसलिए दोनों पर कंट्रोल करो। तुम्हारे शरीर में इतना पानी नहीं है कि तुम ब्राह्मणों की लेगेसी को इंचभर भी दूषित कर पाओ। फिर भी तुमने ये इच्छा जाहिर की है तो मैं कुछ तस्वीरें तुम्हारे घर भेजना चाहता हूं। तुम तय करो कि इनमें से किस किस ब्राह्मण पर तुम्हें अपने शरीर का गंदा पानी फेंकना है।

मनोज मुंतशिर गिनवाए 21 ब्राह्मणों के नाम

मनोज मुंतशिर अनुराग कश्यप को 21 ब्राह्मणों के नाम गिनवाए, जिसमें भगवान परशुराम, आदिगुरु शंकराचार्य, आचार्य चाणक्य, महाकवि कालिदास, चंद्रशेखर आजाद, पेशवा बाजीराव, गोस्वामी तुलसीदास, रामकृष्ण परमहंस, मंगल पांडे, महारानी लक्ष्मीबाई, संगीत सम्राट तानसेन, तात्या टोपे, अटल बिहारी बाजपेयी, पंडित भीमसेन जोशी, लता मंगेशकर, रामधारी सिंह दिनकर, बाल गंगाधर तिलक, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, पं. श्रीराम शर्मा आचार्य, परमवीर कैप्टन मनोज पांडे के नाम दिए.

Exit mobile version