Site icon SHABD SANCHI

Manoj Kumar के अंतिम संस्कार पर टूट गईं पत्नी Shashi, दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल

Manoj Kumar Wife shashi Goswami Video: हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता, निर्देशक और लेखक मनोज कुमार बीते दिन इस दुनिया को अलविदा कह हमेशा के लिए अलविदा कह गए, मनोज कुमार के निधन की खबर जैसे ही सामने आई, देश भर में मातम छा गया, सोशल मीडिया पर फैंस, यूजर्स और सेलेब्स मनोज कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करने लगें, वहीं उनका परिवार तो मानों बुरी तरह से टूट गया। मनोज कुमार आज पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं, उनके अंतिम संस्कार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी धर्मपत्नी बुरी तरह रोते नजर आ रहीं हैं।

मनोज कुमार की पत्नी का वीडियो वायरल

अभिनेता मनोज कुमार अब हमारे बीच नहीं हैं, अपने पीछे वे अपनी बीवी शशि गोस्वामी और दो बेटों को छोड़ गए हैं, उनका अंतिम संस्कार आज हुआ, तिरंगे में लपेटकर और तोपों की सलामी के साथ राजकीय अंदाज में मनोज कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। मनोज कुमार के बेटे कृणाल गोस्वामी ने उन्हें मुखाग्नि दी और इस तरह से हमेशा के लिए पंचतत्व में विलीन हो गए।

मनोज कुमार का अंतिम दर्शन करने के लिए फैंस की भीड़ उनके घर के बाहर इकट्ठा थी, कई सेलिब्रिटीज भी मनोज कुमार का अंतिम दर्शन करने पहुंचे थे, वहीं एक वीडियो मनोज कुमार की पत्नी शशि गोस्वामी का भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें रोता देख किसी की भी आंखे नम हो जाएं। पति मनोज कुमार की मौत से वह बुरी तरह टूटी नजर आ रहीं हैं, उनके आंसू ही नहीं रुक रहें हैं, यह दिल दहला देने वाला वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स भी रो पड़े हैं।

4 अप्रैल को मनोज कुमार ने ली अंतिम सांस

मनोज कुमार का निधन 4 अप्रैल की सुबह में हुआ था, वे उम्र संबधी बीमारियों से जूझ रहे थे, पिछले काफी समय से वे मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट थे, जहां उनका इलाज चल रहा था, लेकिन बीते दिन उनका निधन हो गया।

Exit mobile version