Site icon SHABD SANCHI

Manoj Kumar Controversies: भारत कुमार की देशभक्ति और पॉलिटिकल कॉन्ट्रोवर्सी का मेल

Manoj Kumar Controversies:

Manoj Kumar Controversies:

Manoj Kumar Controversies: बॉलीवुड के दिग्गज सितारे मनोज कुमार(manoj kumar) जी का आज उनके मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में निधन हो गया है। उनका यह निधन उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझते हुआ है। मनोज कुमार जी जिन्हें हम भारत कुमार के नाम से भी जानते हैं भारतीय सिनेमा का वह सितारा थे जिसने अपनी देशभक्ति वाली फिल्मों से केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया को भी मंत्रमुग्ध कर दिया था। उनकी दो चर्चित फिल्में उपकार और नया भारत न केवल देश भक्ति के जज्बे को बयां करती है बल्कि लोगों की सोच को भी झकझोरने का काम करती है।

Manoj Kumar Controversies:

लाल बहादुर शास्त्री की सलाह पर बनाई ‘उपकार’ फ़िल्म

बता दें दोनों फिल्में देश के जाने-माने दिग्गज राजनेताओं के इंनफ्लुएंस (manoj kumar political influence) में बनी थी। जी हां उपकार फिल्म प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बोलने पर बनाई गई थी। जहां प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने मनोज कुमार को जय जवान जय किसान नारे को सिनेमा के परदे पर उतारने के लिए गुजारिश की थी और मनोज कुमार ने लाल बहादुर शास्त्री की बात मानते हुए एक किसान की कहानी (manoj kumar upkar movie) पेश की थी। जिसकी वजह से उन्हें भारत कुमार का तमगा भी मिला था और कई नेशनल और इंटरनेशनल पुरस्कार भी मिले थे।

इंदिरा गांधी की गुजारिश पर बनाई ‘नया भारत’ मूवी

इसके पश्चात मनोज कुमार ने इंदिरा गांधी(manoj kumar indira gandhi) के साथ मिलकर नया भारत नाम की फिल्म भी बनाई।इस फिल्म को इंदिरा गांधी की गुजारिश पर बनाया गया था। हालांकि इस फिल्म को इंदिरा गांधी ने पूरा सपोर्ट भी प्रदान किया परंतु आपातकाल (manoj kumar on emergency)की वजह से इस फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कैंची चल गई और फिल्म में से कई सीन भी काट दिए गए और डायलॉग को भी बदलने का काम किया गया जिसकी वजह से मनोज कुमार ने कोर्ट का रुख अपनाया और इंदिरा गांधी से नुकसान की भरपाई भी मांगी।

और पढ़ें: Manoj Kumar Death: फिल्म जगत के एक महत्वपूर्ण युग का अंत

इन दोनों वाकयों से यह स्पष्ट होता है कि मनोज कुमार केवल फिल्मी अभिनेता ही नहीं बल्कि ऐसी बुलंद आवाज थे जो हमेशा भारत के हित में उठी और जनता तक पहुंची। हालांकि आलोचकों का मानना है कि शास्त्री जी और इंदिरा गांधी जैसे नेताओं के साथ मिलकर देशभक्ति की फिल्में बनाना कहीं ना कहीं सियासी दबाव का भी प्रमाण हो सकता है। परंतु मनोज कुमार का हमेशा से यह कहना था कि वह केवल देश के लिए फिल्में बनाते हैं किसी पार्टी से प्रेरित होकर नहीं।उनकी फिल्मों में हमेशा देशभक्ति का जज्बा होता है ना कि राजनीतिक दबाव।

कुल मिलाकर अपने पूरे फिल्मी करियर में मनोज कुमार जी हमेशा देशभक्ति और विवादों के साथ-साथ चलते रहे।जहां कई बार उन्हें सरकार और आलोचकों से भी टक्कर लेनी पड़ी। परंतु उनके इसी जज्बे की वजह से मनोज कुमार को भारत कुमार का नाम का मिला और आज भी जब कभी देश भक्ति से भरी फिल्मों की बात होती है तो मनोज कुमार का नाम गर्व से लिया जाता है।

Exit mobile version