Manoj Bajpayee Films: मनोज बाजपेई भारतीय सिनेमा के उन चंद अभिनेताओं में से हैं जिन्होंने बिना किसी बड़े नाम या खानदानी बैकअप के सहारे केवल अपने अभिनय से दर्शकों के दिल में जगह बना ली है। जी हां, आज वेब सीरीज की दुनिया में जब भी धमाकेदार रोल की बात होती है तो मनोज बाजपेई का नाम सबसे पहले लिया जाता है। इनकी ‘द फैमिली मैन’ ‘सीक्रेट ऑफ़ सिनौली’ ‘रे’ जैसी वेब सीरीज ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली है। हाल ही में मनोज बाजपेई की एक नई मूवी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है जिसका नाम है ‘इंस्पेक्टर जेंडे’ यह एक क्राइम कॉमेडी मूवी है।

‘इंस्पेक्टर जेंडे’ की 5 अंडररेटेड मूवीज़ जिसे सिनेमा लवर को जरूर देखना चाहिए
बता दें इस मूवी के रिलीज होते ही मनोज बाजपेई की कई अंडररेटेड फिल्म का नाम भी सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल किया जा रहा है। जी हां, मनोज बाजपेई का करियर केवल वेब सीरीज तक की सीमित नहीं है। दरअसल मनोज बाजपेई ने कई फिल्मों में ऐसे-ऐसे किरदार निभाए हैं जिनकी गहराई और संवेदनशीलता दर्शकों के दिलों को छू जाती है और आज इस लेख में हम उन्ही अंडररेटेड फिल्मों की बात करने वाले हैं जिन्हें हर सिनेमा प्रेमी को जरुर देखना चाहिए।
मनोज बाजपेई की 5 अंडररेटेड फिल्म्स
सत्या: रामगोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित सत्या मूवी 1998 में रिलीज हुई थी। इस मूवी ने मनोज बाजपेई के करियर को एक नई दिशा दी। इस फिल्म में उन्होंने भी भीखू म्हात्रे का किरदार निभाया जो अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर है और इस मूवी की वजह से मनोज बाजपेई को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला।
ज़ुबैदा: ज़ुबैदा फिल्म जितनी चर्चा में रहनी चाहिए उतनी है नहीं ,ज़ुबैदा में मनोज बाजपेई का अभिनय एक अलग ऊंचाई पर दिखा। श्याम बेनेगल द्वारा निर्देशित यह फिल्म मनोज बाजपेई को एक जटिल और भावनात्मक किरदार के रूप में पेश करती है।
पिंजर: अमृता प्रीतम के उपन्यास पर बनी मनोज बाजपाई की यह फिल्म बेहद ही संवेदनशील है। इसे विभाजन के दौरान की त्रासदी पर फिल्माया गया है। इस फिल्म में मनोज ने रशिद नाम के मुस्लिम युवक का किरदार निभाया है जो उर्मिला मातोंडकर से प्रेम करता है। इस मूवी में मनोज बाजपेई ने अब तक का सबसे संवेदनशील रोल किया है।
और पढ़ें: बागी 4 देख दर्शक बोले सस्ता एनिमल,सिर्फ टाइगर और हरनाज़ के फैंस देखें फिल्म
गैंग्स ऑफ़ वासेपुर : अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में मनोज बाजपेई ने सरदार खान की भूमिका निभाई । इस किरदार के ज़रिए उन्होंने अपने तीखेपन और अदाकारी का परिचय दिया है जिसकी वजह से फिल्म इंडस्ट्री में मनोज बाजपेई को एक अलग नजरिये से देखा जाने लगा और इस फिल्म को मनोज के अभिनय को कल्ट और क्लासिक बना दिया।
अलीगढ़ : अलीगढ़ मनोज बाजपेई की सबसे उम्दा फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में उन्होंने प्रोफेसर रामचंद्र सिरस का किरदार निभाया है। फिल्म में मनोज बाजपेई को भेदभाव और सामाजिक बहिष्कार का सामना करते हुए दिखाया गया है जिसकी वजह से लोगों को यहां उनके अभिनय की गहराई और ठहराव देखने को मिला। इस फिल्म की वजह से मनोज बाजपेई को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सारा सराहना मिली है।