Manmohan Singh पर बनी इस फिल्म पर हुआ था खूब विवाद

Manmohan Singh

Manmohan Singh Death News: देश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता मनमोहन सिंह का गुरुवार 26 दिसंबर 2024 को निधन हो गया। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पिछले कुछ समय से लंबी बीमारी से जूझ रहे थे और इलाज के लिए वह AIIMS अस्पताल में भर्ती थे । गुरुवार के दिन अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने की वजह से मनमोहन सिंह जी का दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया । बता दे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 92 वर्ष के थे।

Manmohan Singh
Manmohan Singh

उम्र सम्बंधित बीमारी से जूझ रहे है पूर्व प्रधानमंत्री

जैसा कि हमने आपको बताया प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पिछले कुछ समय से उम्र संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे। उन्हें 26 दिसंबर 2024 इमरजेंसी की हालत में रात 8 बजे दिल्ली स्थित AIIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि डॉक्टरों की लाख कोशिश के बावजूद भी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ और आखिरकार रात 9:51 पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

10 सालों तक बने रहे भारत के प्रधानमंत्री

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वर्ष 2004 में भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी और उनका कार्यकाल लगातार 10 साल तक चला। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने काफी उपलब्धियाँ भी हासिल की और आलोचनाएं भी झेली। देश के प्रधानमंत्री बनने से पहले मनमोहन सिंह जी इंदिरा गांधी के कार्यकाल के दौरान वित्त मंत्रालय में आर्थिक सलाहकार के रूप में काम कर चुके थे।

इन पर बनी थी बॉलीवुड मूवी: अनुपम खेर थे लीड एक्टर

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि मनमोहन सिंह के राजनीतिक करियर पर एक फिल्म भी बनाई गई थी इस फिल्म को 2019 में रिलीज किया गया था । इस फिल्म में मनमोहन सिंह का किरदार अनुपम खेर जी ने निभाया था इस फिल्म का नाम The accidental prime minister रखा गया था और इसके डायरेक्टर विजय रत्नाकर गुट्टे थे। इस फिल्म के लॉन्च होते ही देश भर में इसको लेकर काफी बड़ा विवाद भी खड़ा हो गया था । कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने इस फिल्म को लेकर काफी आपत्ति भी जताई थी और फ़िल्म के किरदारों के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई थी।

फ़िल्म पर उठी थी कॉन्ट्रोवर्सी

शिकायत कर्ताओं ने यह दावा भी किया था कि इस फिल्म में कई सारी सार्वजनिक हस्तियों का मजाक उड़ाया गया है और पूर्व प्रधानमंत्री को The accidental prime minister कहा जा रहा है। इस फिल्म को लेकर कंट्रोवर्सी कितनी बढ़ गई थी कि विपक्षी दल ने इस फिल्म के ट्रेलर को GOOGLE और YOUTUBE से हटाने की याचिका भी दायर कर दी थी ।हालांकि दिल्ली हाई कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया था और यह फिल्म देशभर में रिलीज भी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *