Manish Kashyap: यूट्यूबर मनीष कश्यप 9 महीने बाद आये जेल से बाहर

Manish Kashyap

बिहार के फेमस youtuber मनीष कश्यप आज लम्बे समय बाद जेल से बाहर आगए हैं. मनीष कश्यप पटना के बेउर जेल में थे. मनीष कश्यप के रिहाई से पहले ही यहाँ उनके समर्थकों की भीड़ जुट गई थी. उनके बाहर आने के बाद समर्थकों ने उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया। मनीष जेल से बाहर आते ही बिहार सरकार पर निशाना साधा।

आज पटना हाईकोर्ट से सशर्त जमानत मिलने पर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) पटना के बेउर जेल से बाहर आगये। बता दें कि मनीष को पिछले 9 महीने से पटना के बेउर जेल में रखा गया था. बिच में मनीष कशयप को तमिलनाडु ले जाया जाना था,मगर पटना सिविल कोर्ट के फैसले के बाद बिहार में ही रखा गया.

आज मनीष कश्यप (Manish Kashyap) जब जेल से बाहर आये तो जेल से निकलते ही उनके समर्थकों उन्हें चारो तरफ से घेर लिया। इसी दौरान मनीष कश्यप ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार में कंस की सरकार है. उन्होंने आगे कहा कि मेरे खिलाफ साजिश की गई थी.

मनीष (Manish Kashyap) ने कहा कि ये सजा मुझे कोर्ट ने नहीं, नेताओं ने दी थी. मुझपर ये एनएसए लगवा दिए थे जिसके वजह मुझे 9 महीने तक जेल में रहना पड़ा. उन्होंने कहा भगवान् श्री कृष्ण ने भी जेल में ही जन्म लिया था. बिहार में बहुत से कंस हैं, जिन्होंने मेरे खिलाफ साजिश की थी. आगे उन्होंने कहा कि ये जो भीड़ है, मई इनकी आँखों की उम्मीद पूरी करूंगा। जो भी मेरे भाग्य में होगा, वो होगा। मनीष से जब पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अगर भाग्य में होगा तो मैं इन लोगों के बीच पत्रकारिता करना चाहूंगा। मुझे अपने बिहार को बदलना है.

मनीष कश्यप (Manish Kashyap) ने कहा कि मई बिहार का इतना बड़ा अपराधी हूँ कि मेरे दादाजी के नाम से जो घर था उसकी कुर्की कर दी गई. यहाँ कंस की सरकार है, वो मुझ पर फिर से कार्यवाई कर सकती है. यहाँ मई जेल से निकला हुंज लेकिन कोई ट्रैफिक क्लियर नहीं है. अपनी गाड़ी के आगे की भीड़ को देखकर मनीष कश्यप ने कहा कि यहाँ सभी को सुरक्षा मिलती है,लेकिन मेरे बस इस रोड को ही खली करवा दीजिये। मनीष ने अपने साथ चलते भीड़ को देखकर कहा कि आगे बढ़ने दीजिये हमे ,वर्ना ये लोग फिर से कोई कसे मेरे ऊपर कर देंगे।

दरअसल, इसी साल 12 मार्च 2023 को हथकड़ी पहने एक व्यक्ति की ट्रेन में यात्रा करते हुए वीडियो अपलोड की गई थी, इसी मामले में मनीष कश्यप (Manish Kashyap) पर FIR हुई थी. मनीष आरोप लगा था कि उन्होंने सार्वजनिक भावनाओं को उन्होंने भड़काया था. उन्होंने वीडियो के साथ छेड़छाड़ किया था. पुलिस ने उनपर IPC और IT अधिनियम की कई धाराओं के तहत कार्रवाई की थी. इन्ही सारे मामलों में आज मनीष कश्यप को पटना हाईकोर्ट ने आज जमानत दे दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *