JDU MLA Viral Video : बिहार में मंत्री दे रहें थे भाषण, नीतीश कुमार के विधायक ले रहें थे खर्राटा 

JDU MLA Viral Video : बिहार में नीतीश कुमार के पसंदीदा विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर कारनामा किया। जिसकी वजह से भागलपुर जदयू विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) चर्चा में आ गए। सोशल मीडिया पर गोपाल मंडल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक तरफ मंच पर मंत्री का भाषण चल रहा है। दूसरी तरफ जेडीयू विधायक गोपाल मंडल कुर्सी पर बैठकर जोर-जोर से खर्राटे ले रहें हैं। मंच पर सोते हुए विधायक गोपाल मंडल के वायरल वीडियो पर जेडीयू की काफी करकिरी हो रही है।

मंच पर भाषण के बीच सोते रहें विधायक

सोमवार को बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) सबौर भागलपुर का 15वां स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ था। इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार के कई कैबिनेट मंत्री शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर जेडीयू विधायक गोपाल मंडल भी उपस्थित थे। मंच पर जब बिहार विधान परिषद के सदस्य एनके यादव भाषण दे रहें थे तब गोपाल मंडल ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के बगल में कुर्सी पर सो रहें थे। सोते समय जदयू विधायक (JDU MLA Viral Video) जोर-जोर से खर्राटे भी ले रहें थे।

बार-बार जगाने पर नहीं उठे विधायक (JDU MLA Viral Video)

बीएयू के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में जेडीयू विधायक कुर्सी पर बैठे-बैठे ही सो गए। वह इतनी गहरी नींद में सो रहें थे मानो काफी दिनों से नहीं सोए हो। मंच पर विधायक को सोता हुआ देख कर हर कोई वीडियो बनाता रहा। मंच पर उपस्थित बिहार सरकार के मंत्री पीरपैंती विधायक ललन पासवान ने उन्हें जगाने की काफी कोशिश की पर वो नहीं जागे। गोपाल मंडल उठाने पर उठ जाते मगर नींद पर नियंत्रण न रख पाने के कारण तुरंत फिर सो जा रहें थे। आखिर में सभी मंत्री उन्हें जगाने में असफल हो गए और वह गहरी नींद में सोते रहें।

https://x.com/ysaha951/status/1820745809308127631?t=QiHSTz5BbOdzECNGzLdmMA&s=08

Also Read : Bangladesh Protests : बांग्लादेश के तख्तापलट से उड़ी भारत की नींद, बैठक में PM मोदी के साथ राहुल गाँधी 

ग्रामीण विकास मंत्री ने लगाई फटकार

भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के जेडीयू विधायक गोपाल मंडल जब नींद से नहीं जागे तो उन्हें दाँट भी पड़ी। मौके पर मौजूद ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने गोपाल मंडल (JDU MLA Viral Video) को कड़ी फटकार लगाई। श्रवण कुमार ने कहा कि जब सोना था तो यहां आगे किस प्रकार आ गए। इससे पहले कार्यक्रम के प्रारंभ में पौधा रोपण के समय विधायक गोपाल मंडल किसी बात को लेकर अग्रेसिव दिखाई दिए थे। वह मंत्री के साथ अलग तरीके से मिले थे।

किसानों के लिए तालाबों का जीर्णोद्धार (JDU MLA Viral Video)

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि प्रदेश के किसान वर्षा पर निर्भरत रहते हैं। वर्षा पर निर्भरता कम करने के लिए किसानों के लिए आहर, पाइन का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। साथ ही सूख चुके तालाबों को पुनर्जीवित किया जाएगा। इससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा। किसान उन्नत करेंगे तो प्रदेश की भी समृद्धि होगी।

Also Read : Bangladesh Shekh Hasina Resign : प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर भारत आ रहीं शेख हसीना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *