Ayodhya Rape Case : अयोध्या में नाबालिग रेप मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एक्शन लिया। लखनऊ स्थित सीएम आवास पर मुख्यमंत्री योगी ने रेप पीड़िता की मां से मुलाकात की। पीड़ित बच्ची की मां से बातचीत के दौरान उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और बच्ची का हाल जाना। पीड़िता की मां ने सीएम को बताया कि मामले में थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज ने 30 घंटे तक एफआईआर दर्ज नहीं की थी। रेप पीड़िता की मां से मिलने के बाद सीएम योगी ने पूरा कलंदर थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज भदरसा को तुरंत सस्पेंड कर दिया।
रेप पीड़िता की मां से मिले सीएम योगी (Ayodhya Rape Case)
शुक्रवार को लखनऊ में अयोध्या की नाबालिग रेप पीड़िता की मां ने सीएम योगी से मुख्यमंत्री आवास पर उनसे भेंट की। इस दौरान पीड़िता की मां ने सीएम योगी को घटना से जुड़ी पूरी जानकारी देते हुए आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। रेप पीड़ित बच्ची अभी अयोध्या के अस्पताल में भर्ती है। बच्ची की मां से मिलने के बाद सीएम योगी ने पांच घंटे के अंदर ताबड़तोड़ एक्शन ले लिया। उन्होंने तुरंत अयोध्या के पूरा कलंदर थाना प्रभारी रतन शर्मा और चौकी इंचार्ज भदरसा अखिलेश गुप्ता को ससपेंड कर दिया। पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि पूरा कलंदर थाने में उनकी एफआईआर 30 घंटे के बाद लिखी गई लेकिन पुलिस द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया।
सपा नेता मोईन खान पर दुष्कर्म का आरोप
अयोध्या में रेप पीड़िता की मां ने पूरा कलंदर थाना में दुष्कर्म के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। लेकिन पुलिस ने 30 घंटे तक एफआईआर नहीं लिखी। उसके बाद बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के मामले में अयोध्या पुलिस ने भदरसा से सपा नगर अध्यक्ष मोईन खान और उसके नौकर राजू को गिरफ्तार कर लिया। एसडीएम सोहावल सपा नेता मोईन खान की जमीनों की पैमाइश भी शुरू करवा रहें हैं। एसडीएम का कहना है कि अगर मोईन खान की संपत्ति अवैध मिलती है तो बुलडोजर कार्रवाई की जाएगी।
अखिलेश यादव ने किया आरोपी का बचाव
अयोध्या नाबालिग रेप मामले में सपा नेता मोईन खान पर कार्यवाही होने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि इस मामले में केवल समुदाय विशेष को टारगेट कर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए बल्कि आरोपियों का DNA टेस्ट करा कर दुष्कर्मियों की पहचान करनी चाहिए। जिससे निष्पक्ष न्याय हो सकें। अखिलेश यादव के इस पोस्ट के बाद यूपी की सियासत गरमा गई है। अब बसपा प्रमुख मायावती ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा है कि सपा की सरकार में कितने आरोपियों के DNA टेस्ट करवाए गए थे।
सपा सांसद के साथ आरोपी का कनेक्शन (Ayodhya Rape Case)
वहीं, इस मामले सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर सियासी हमला किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में पिछड़ी जाति की नाबालिग बच्ची के साथ सपा नेता ने दुष्कर्म किया है। आरोपी सपा नेता मोईन खान का अयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद के साथ उठना-बैठना है। लेकिन फिर भी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अब तक कोई एक्शन नहीं लिया है। सीएम योगी ने कहा, “आरोपी सपा का है। वो सपा सांसद के साथ उठता-बैठता, खाता-चलता है। लेकिन पार्टी के नेताओं के मुंह में दही जमा है। सपा ने उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया। ऐसे अपराधियों को गोली नहीं मारी जाएगी तो क्या उन्हें माला पहनाई जाएगी।”
दो महीने की गर्भवती है नाबालिग बच्ची
अयोध्या में 12 वर्षीय रेप पीड़ित बच्ची चार बहनों में सबसे छोटी है। बच्ची के पिता की मृत्यु दो साल पहले ही हो गई थी। बच्चियों की देखभाल और घर के गुजारे के लिए विधवा मां मजदूरी करती हैं। पीड़िता की बहनें भी मां के साथ मजदूरी करने जाती हैं। ढाई महीने पहले नाबालिग पीड़िता मजदूरी कर खेत से लौट रही थी। रास्ते में राजू नाम का व्यक्ति उसे बेकरी मालिक व सपा नेता मोइन खान के पास यह कहकर ले गया कि वह उसे बुला रहें हैं। इसके बाद मोइन खान ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और राजू ने बच्ची का अश्लील वीडियो बनाया। इसके बाद राजू ने भी बच्ची के साथ बलात्कार किया। अश्लील वीडियो के जरिए बच्ची को ब्लैकमेल कर दोनों आरोपी लंबे समय तक उसके साथ बलात्कार करते रहें। मामले की जानकारी तब हुई जब बच्ची दो महीने की गर्भवती निकली।
Also Read : Jharkhand BJP MLAs : भाजपा विधायकों की विधानसभा के प्रभारी सचिव को पत्र लिख स्पीकर को हटाने की मांग