मणिशंकर अय्यर के अंदर जागा पाक प्रेम, जानें क्या कहा

manishankar iyar

Mani Shankar Iyer Statement: दरअसल, मणिशंकर अय्ययर ने पाकिस्तान का पक्ष लेते हुए कहा कि भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए, क्योंकि उसके पास परमाणु बम हैं. यदि हम उनकी इज्जत नहीं करेंगे, बातचीत नहीं करेंगे तो वे भारत के खिलाफ एटम बम का इस्तेमाल करने के बारे में सोचेंगे. मस्कुलर नीति दिखाने वाले भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास भी रावलपिंडी में परमाणु बम हैं।

लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान देकर सियासी भूचाल ला दिया है. अभी सैम पित्रोदा के बयान पर ठंडक नहीं आई इधर एक और कांग्रेस नेता ने अपना पक्ष रखकर कांग्रेस को कठघरे में खड़ा कर दिया। मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान के साथ बातचीत की वकालत करते हुए कहा है कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए क्योंकि उसके पास एटम बम है. मणिशंकर अय्यर के इस बयान को लेकर भाजपा अब हमलावर हो गई है. भाजपा ने कहा है कि मणिशंकर अय्यर का एक बार फिर से पाकिस्तान प्रेम जाग गया है. भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम खत्म ही नहीं हो रहा है.

दरअसल, मणिशंकर अय्ययर ने पाकिस्तान का पक्ष लेते हुए कहा कि भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए, क्योंकि उसके पास परमाणु बम हैं. यदि हम उनकी इज्जत नहीं करेंगे, बातचीत नहीं करेंगे तो वे भारत के खिलाफ एटम बम का इस्तेमाल करने के बारे में सोचेंगे. मस्कुलर नीति दिखाने वाले भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास भी रावलपिंडी में परमाणु बम हैं। मणिशंकर अय्यर का यह बयान काफी वायरल हो रहा है, जो कि अप्रैल 2024 का बताया जा रहा है.

मणिशंकर अय्यर ने पाक प्रेम में क्या कहा?

मणिशंकर अय्यर ने अपने बयान में कहा कि पाकिस्तान भी एक संप्रभु मुल्क है. उसकी भी इज्जत है. उसकी इज्जत को कायम रखते हुए उनसे जितनी कड़ी बात करनी है करो. लेकिन बात तो करो. बंदूक लेकर आप घूम रहे हो. उससे क्या हल निकला, कुछ भी नहीं. तनाव बढ़ता जाता है. कोई भी पागल वहां आ जाए तो देश का क्या होगा. उनके पास एटम बम है. हमारे पास भी है.

लेकिन किसी सिरफिरे ने हमारे बम को लाहौर स्टेशन में छोड़ा तो आठ सेकेंड के अंदर उसकी रेडियो एक्टिविटी अमृतसर पहुंचेगी. आप उसको इस्तेमाल करने को रोको. लेकिन आपने उससे बात की, उसको इज्जत दी तो तभी जाकर वह अपने बम के बारे में नहीं सोचेंगे. लेकिन आपने उसको ठुकरा दिया तो फिर क्या होगा? दुनिया का विश्व गुरु बनना है तो यह जरूरी है दिखाने के लिए कि जितना भी खराब हो पाकिस्तान के साथ हमारा संबंध, उसका हल निकालने के लिए हम मेहनत करें. पिछले दस साल से सारी मेहनत बंद है. मस्कुलर पॉलिसी दिखाने वाले भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास भी रावलपिंडी में परमाणु बम है.

भाजपा को मिला फिर एक नया मुद्दा

मणिशंकर अय्यर के पाक प्रेम वाले बयान से पहले सैम पित्रोदा की विवादित टिप्पणी पर भजपा नेताओं ने कांग्रेस को जमकर धोया। यहां तक कि उनके बयान से कांग्रेस ने भी किनारा कर लिया। अंत में सैम पित्रोदा को अपने कार्यभार से स्तीफा देना पड़ा. अब मणिशंकर अय्यर भी बयानबाजी में कूद पड़े जिसका फायदा उठाते हुए भजपा नेताओं ने जमकर उन पर हमला बोला है.

भाजपा नेता और बेगूसराय से लोकसभा प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने मणिशंकर अय्यर के बयान पर कहा कि मणिशंकर और राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं, जो पाकिस्तान आज रोटी-रोटी के लिए मोहताज है. कांग्रेस दोगली नीति छोड़े. हिंदुस्तान इतना ताकतवर है, अगर कोई आंख दिखायेगा तो पाकिस्तान भूगोल में दिखाई नहीं देगा. कांग्रेस आतंकवादी की भाषा बोलती है पाकिस्तान की भाषा बोलती है.

वहीं शहजाद पूनावाला ने कहा कि मणिशंकर अय्यर तो कांग्रेस की आधिकारिक नीति की शुरुआत ही कर रहे हैं. कांग्रेस का पाक प्रेम अब सभी स्तरों को पार कर रहा है. पाकिस्तान द्वारा आधिकारिक तौर पर राहुल गांधी का समर्थन करने के बाद हाल ही में कांग्रेस द्वारा 26/11 मुंबई हमला, पुलवामा अटैक और पुंछ पर क्लीन चिट दी गई. 26/11 के बाद पाकिस्तानी आतंक पर हमला करने के बजाय डॉ. मनमोहन सिंह और सोनिया जी ने पाकिस्तान के लिए मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा सुनिश्चित किया.

आज हम मुह तोड़ जवाब देते हैं लेकिन कांग्रेस कहती है कि हमें पाकिस्तान भेजने वाले आतंकवादियों से डरना चाहिए और उसका सम्मान करना चाहिए. वही कांग्रेस हमारे सशस्त्र बलों का अपमान करती है और उन्हें सड़क का गुंडा कहती है. सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाती है. मणिशंकर अय्यर तो केवल कांग्रेस की विचारधारा को स्पष्ट कर रहे हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *