Site icon SHABD SANCHI

Mangesh Yadav Encounter : मंगेश यादव का एनकाउंटर नहीं हत्या हुई है : अखिलेश यादव

Mangesh Yadav Encounter : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर एनकाउंटर को लेकर बड़ा बयान दिया है। अखिलेश ने कहा कि मंगेश यादव एनकाउंटर में नहीं मारा गया बल्कि उसकी हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस रात में आई और मंगेश को ले गई। यहां तो एनकाउंटर करने की रणनीति भी बनती है।

यूपी में अन्याय की हदें पार हो गई हैं

एनकाउंटर को लेकर झूठी कहानी पढ़ी जा रही है। उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर नहीं हत्याएं हो रही हैं। मंगेश यादव की भी हत्या हुई है। गांव के लोग जानते हैं कि पुलिस-एसटीएफ रात में मंगेश को ले गई। सोचिए कैसी कहानी गढ़ी गई कि उसके पास एक नए अमेरिकी पर्यटक का बैग था। जब बैग खोला गया तो उसमें शोरूम से खरीदे गए नए कपड़े मिले। जो बाइक मिली, सुनने में आया है कि वह चोरी की थी और उस पर कई दिनों बाद एफआईआर दर्ज हुई।

यूपी को फर्जी एनकाउंटर की राजधानी बना दिया गया है: अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा कि ये लोग उनके परिवार के सदस्यों, उनकी मां का दर्द नहीं समझ पा रहे हैं। बहन के आंसू समझ में नहीं आ रहे हैं। सोचिए इनका दिमाग कैसा है, चप्पलों में एनकाउंटर करके सरकार ने कितनी होशियारी दिखाई। तस्वीर देखकर कौन नहीं बता सकता कि ये फर्जी एनकाउंटर था। यूपी में ये पहला फर्जी एनकाउंटर नहीं था। बीजेपी ने यूपी को फर्जी एनकाउंटर की राजधानी बना दिया है।

इससे पहले भी एनकाउंटर पर सवाल उठे थे। Mangesh Yadav Encounter

अखिलेश यादव ने कहा कि जब नोएडा में पहला एनकाउंटर हुआ था, तब भी हमने कहा था कि इन पुलिसकर्मियों ने लूटने और दबाव बनाने के लिए हत्या करने की कोशिश की है। उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब तक जो भी एनकाउंटर और हत्याएं हुई हैं, उसमें सरकार ने सबसे ज्यादा पीडीए परिवार के लोगों को मारा है। न्याय पाने के लिए हमें सदन से लेकर संघर्ष के बीच भी जाना पड़े तो हम पीछे नहीं हटेंगे।

हत्या के लिए अधिकारी रणनीति बनाते हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि नकारात्मक दिल और दिमाग वाले लोग विनाश तो कर सकते हैं लेकिन विकास नहीं कर सकते और फिर जो हृदयहीन हैं उनसे हम क्या उम्मीद कर सकते हैं। हालांकि हम वो वीडियो नहीं चलाना चाहते, ये उचित नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि अगर उनमें दिमाग होता तो वे चप्पल पहनकर एनकाउंटर नहीं करते। इसलिए जहां यह सरकार लूट रही है, वहां एनकाउंटर करके लोगों को डराना चाहती है।

Read Also : http://Maharashtra Factory Blast : महाराष्ट्र की केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट, उत्तर प्रदेश के तीन कर्मचारियों की मौत; कई घायल

Exit mobile version