Site icon SHABD SANCHI

Rewa News: मनगवां विधायक नरेंद्र प्रजापति रस्सी खींच प्रतियोगिता के दौरान जमीन पर गिरे, जानिए फिर क्या हुआ…

Mangawan MLA Narendra Prajapati fell on the ground during rope pulling competition

Mangawan MLA Narendra Prajapati fell on the ground during rope pulling competition

Mangawan MLA Narendra Prajapati fell on the ground during rope pulling competition: रीवा जिले के मनगवां विधानसभा से भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति हायर सेकेंडरी स्कूल गंगेय में रस्सी खींच प्रतियोगिता में शामिल हुए थे। इस दौरान विधायक जमीन पर गिर गए, जिनका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। बताया गया है कि स्कूल प्रांगण में आयोजित आनंद उत्सव कार्यक्रम में प्रतियोगिता के दौरान विधायक छात्रों का उत्साहवर्धन करने के लिए रस्सी खींच प्रतियोगिता में शामिल हो गए।

इस दौरान वह जमीन पर गिर गए, इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें उठाया है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व ऐसा ही एक वीडियो मैहर जिले के अमरपाटन विधानसभा से पूर्व मंत्री राम खेलावन पटेल का भी वायरल हुआ था। जिसमें वह क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान बैटिंग करते समय जमीन पर गिर गए थे। स्थानीय लोगों द्वारा यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था।

Exit mobile version