मनगवां भाजपा विधायक की नई प्रतिनिधि सूची जारी होते ही 5 कार्यकर्ताओं ने लौटाया दायित्व

मनगवां BJP विधायक की नई प्रतिनिधि सूची और 5 कार्यकर्ताओं द्वारा दायित्व लौटाने की खबर

As soon as the new representative list of Mangawan BJP MLA was released 5 workers returned the responsibility.: रीवा। मनगवां विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति द्वारा हाल ही में जारी की गई नई प्रतिनिधि सूची ने स्थानीय संगठन में बड़ा उबाल ला दिया है। सूची जारी होने के मात्र कुछ घंटों से दो दिन के अंदर ही पांच प्रमुख कार्यकर्ताओं ने एक के बाद एक अपने दायित्व वापस लौटा दिए। सभी ने व्यक्तिगत कारणों और पारिवारिक व्यस्तताओं का हवाला देते हुए जिम्मेदारी लेने में असमर्थता जताई है। दो दिन में पांच त्याग-पत्र, कार्यकर्ताओं में असंतोष की चर्चानियुक्ति पत्र मिलने के तुरंत बाद जिन कार्यकर्ताओं ने दायित्व लौटाया, उनमें जगजीवन लाल तिवारी, केसरी द्विवेदी, रावेंद्र मिश्रा, गुरुदत्त सिंह और वीरेंद्र पांडेय शामिल हैं।

इन सभी ने विधायक को लिखित पत्र देकर विनम्रता पूर्वक आभार जताते हुए पद स्वीकार न करने की बात कही। एक के बाद एक पांच त्याग-पत्र आने से क्षेत्र में यह चर्चा तेज हो गई है कि संगठन के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा और कार्यकर्ताओं के एक वर्ग में गहरी नाराजगी है। संवादहीनता और समन्वय की कमी को ठहराया जा रहा कारणस्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि नियुक्तियों से पहले व्यापक स्तर पर विचार-विमर्श और संवाद नहीं हुआ।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *