Site icon SHABD SANCHI

Mandsaur Car Accident | एमपी के मंदसौर में दिल दहला देने वाला हादसा; बाइक को टक्कर मार कुएं में गिरी कार, 6 की मौत

Mandsaur Car Accident News In Hind

Mandsaur Car Accident News In Hind

Mandsaur Car Accident News In Hindi | एमपी के मंदसौर में रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के काचरिया कदमाला गांव के पास अनियंत्रित कार बाइक से टकराने के बाद बिना मुंडेर वाले कुएं में गिर गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं।

पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार उन्हेल से नीमच की ओर जा रही थी। रास्ते में कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसके बाद चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार सीधे कुएं में जा गिरी। कुएं में गिरी कार में सवार चार लोग, बाइक सवार एक व्यक्ति और बचाव के लिए कुएं में उतरा युवक इस हादसे में मारे गए। मृतकों में शामिल हैं:
कमलेश पिता अमरलाल धनगर (30 वर्ष, खोजनखेड़ा), संदीप पिता अमरलाल धनगर (27 वर्ष, खोजनखेड़ा), संतराम पिता ग्यारसीलाल धनगर (35 वर्ष, खोजनखेड़ा), कमलेश पिता ग्यारसीलाल धनगर (30 वर्ष, खोजनखेड़ा), सौरभ धनगर (20 वर्ष, बड़ावदा), लोकेश पिता राधेश्याम धनगर (22 वर्ष, खोजनखेड़ा), घायल सागर धनगर (18 वर्ष) को गंभीर हालत में रतलाम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Exit mobile version