Site icon SHABD SANCHI

Mandhap Sanskritik Shiksha Kala Kendra: 30 दिवसीय प्रस्तुतिपरक नाट्य कार्यशाला

Mandhap Sanskritik Shiksha Kala Kendra : 30 दिवसीय प्रस्तुतिपरक नाट्य कार्यशाला – मध्‍यप्रदेश नाट्य विद्यालय, भोपाल संस्‍कृति विभाग के अंतर्गत एवं मण्डप सांस्कृतिक शिक्षा कला केंद्र, रीवा, मध्यप्रदेश के संयुक्‍त तत्‍वाधान में दिनांक 15 सितम्‍बर से 15 अक्‍टूबर 2025 तक रंगप्रयोगशाला, मध्‍यप्रदेश नाट्य विद्यालय के प्रदीप तिवारी द्वारा तीस दिवसीय ”नाट्य कार्यशाला” का प्रशिक्षण मण्डप आर्ट कला मंदिर में शाम 4 बजे से और पेंटियम पॉइंट रीवा में दोपहर 12 बजे से दिया जा रहा है।

कार्यशाला में सभी आयु वर्ग के व्‍यक्ति प्रशिक्षण प्राप्‍त कर रहे हैं, प्रदीप तिवारी ने अपने रंगमंच की शुरुआत मण्डप रीवा के साथ शुरू किया। कठिन परिश्रम और योग्यता से मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय भोपाल में चयन हुआ। विद्यालय में प्रदीप ने राष्ट्र के प्रख्यात निर्देशकों के साथ अभिनय एवं निर्देशन की बारीकियों को सीखते हुए स्वयं को प्रशिक्षित किया और देश के कोने कोने में अपने अभिनय और निर्देशन का लोहा मनवाया ।

दिया गया अभिनय कला का सूक्ष्म प्रशिक्षण

30 दिवसीय कार्यशाला में प्रमुख रूप से निम्नलिखित गतिविधियाँ शामिल है।अभिनय और रंगमंचीय कला का व्यावहारिक प्रशिक्षण के साथ शारीरिक हावभाव और अभिव्यक्ति को सशक्त बनाने हेतु अभ्यास, लय की समझ, वॉयस कल्चर और संगीतमय अभिव्यक्ति, माइम, हावभाव और अभिव्यक्ति पर केंद्रित प्रतिभा एवं कौशल विकास, व्यक्तिगत क्षमताओं और रचनात्मक संभावनाओं को निखारने वाली गतिविधियां, व्यक्तित्व विकास, आत्मविश्वास, समूह कार्य और मंच निर्माण, स्वर, उच्चारण और प्रभावी संप्रेषण, आपके विचारों को प्रखर बनाने के साथ कौशल को खोजने का अवसर है महान लेखकों और दार्शनिकों से परिचय होगा।

साथ ही चल रहा नाटक का अभ्यास भी – आयोजित कार्यशाला में प्रस्तुतिकरण हेतु नाट्य अभ्यास भी किया जा रहा है। नाटक चयन और नाट्य प्रस्तुति का अभ्यास इसलिए किया जा रहा की इसका मंचन 15 अक्टूबर को रीवा में होगा। उक्त जानकारी मण्डप संस्था के सचिव विनोद कुमार मिश्र ने दी साथ ही कार्यशाला में जुड़ने के लिए मण्डप सांस्कृतिक शिक्षा कला केन्द्र समिति के कार्यालय अथवा संभागीय श्रमजीवी पत्रकार संघ,कला मंदिर में संपर्क करने की सलाह दी।

Exit mobile version