Mandap Sanskritik Shiksha Kala Kendra-30 दिवसीय प्रस्तुतिपरक नाट्य कार्यशाला

Mandap Sanskritik Shiksha Kala Kendra : मण्डप सांस्कृतिक शिक्षा कला केंद्र की 30 दिवसीय प्रस्तुतिपरक नाट्य कार्यशाला का कल होगा समापन – मध्‍यप्रदेश नाट्य विद्यालय, भोपाल संस्‍कृति विभाग के अंतर्गत एवं मण्डप सांस्कृतिक शिक्षा कला केंद्र, रीवा, मध्यप्रदेश के संयुक्‍त तत्‍वाधान में दिनांक 15 सितम्‍बर से 15 अक्‍टूबर 2025 तक रंगप्रयोगशाला, मध्‍यप्रदेश नाट्य विद्यालय के प्रदीप तिवारी द्वारा तीस दिवसीय ”नाट्य कार्यशाला” का प्रशिक्षण पेंटियम पॉइंट टेक्निकल कॉलेज रीवा में दोपहर 12 बजे से दिया जा रहा था। कार्यशाला में सभी आयु वर्ग के व्‍यक्ति प्रशिक्षण प्राप्‍त कर रहे थे, जिसमें प्रसिद्ध लेखक भुवनेश्वर लिखित नाटक “आज़ादी की नींद” को कलाकारों के साथ तैयार किया गया है जिसका मंचन 15 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे से पेंटियम पॉइंट टेक्निकल कॉलेज रीवा के सभागार में प्रस्तुत किया जाएगा। निर्देशक प्रदीप तिवारी ने अपने रंगमंच की शुरुआत मण्डप आर्ट रीवा के साथ शुरू किया। कठिन परिश्रम और अपने योग्यता से मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय भोपाल में चयन हुआ। नाट्य विद्यालय में प्रदीप ने राष्ट्र के प्रख्यात निर्देशकों के साथ अभिनय एवं निर्देशन की बारीकियों को सीखते हुए स्वयं को प्रशिक्षित किया और देश के कोने कोने में अपने अभिनय और निर्देशन का लोहा मनवाया।

आज़ादी की नींद नाटक के बारे में – भुवनेश्वर द्वारा लिखित ‘आज़ादी की नींद’ एकांकी, स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भी देश के लोगों के यथार्थवादी और सामाजिक रूप से जागरूक न हो पाने पर व्यंग्य करती है, क्योंकि वे आज़ादी के बाद भी “आज़ादी की खुमारी” में डूबे हुए हैं और स्वतंत्रता के वास्तविक अर्थ को नहीं समझ पा रहे हैं। यह एकांकी उन समस्याओं को उजागर करती है जो आज़ादी के बाद भी बनी रहीं, जैसे महंगाई, नेताओं और पुलिस की मनमानी और न्याय व्यवस्था की अक्षमता, जिससे आम आदमी का जीवन कठिन हो गया है। 

विशेष – यह एकांकी दर्शाती है कि आज़ादी मिलने के बाद भी हम सामाजिक और आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं, जो हमें ‘आज़ादी की नींद’ में सुलाए हुए है, और हम आज़ादी के सही मायने को अभी भी नहीं समझ पाए हैं,उक्त जानकारी मण्डप आर्ट संस्था के सचिव विनोद कुमार मिश्र ने दी साथ ही नाट्य प्रस्तुति को देखने के लिए ज़्यादा से ज्यादा दर्शकों को आने के लिए आमंत्रित किया है इस प्रस्तुति में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *