रीवा मध्य प्रदेश। MANDAP SANSKRATIK SHIKSHA KALA KENDRA 2025 : नाटक ‘भक्तिमति शबरी लीला’ का रीवा में भव्य मंचन– विंध्य क्षेत्र के रीवा शहर में 2 अक्टूबर- संस्कृति संचालनालय भोपाल एवं जनजातीय संग्रहालय के संयुक्त तत्वावधान में शहर के प्रतिष्ठित नाट्य संस्था ‘मण्डप सांस्कृतिक शिक्षा कला केंद्र’ द्वारा नाटक ‘भक्तिमति शबरी लीला’ का भव्य मंचन एन.सी.सी. ग्राउंड, रीवा में शाम 7 बजे से किया गया। नाटक का लेखन योगेश त्रिपाठी द्वारा एवं निर्देशन विनोद कुमार मिश्रा के द्वारा किया गया। लगभग 35 कलाकारों ने मंच पर इस भव्य लीला को जीवंत किया, जिसे दर्शकों ने भावनात्मक रूप से सराहा।
नाटक की कथा संक्षेप
नाटक के कथानक के अनुसार, जब रावण माता सीता का अपहरण कर ले जाता है, तब भगवान श्रीराम अपने भाई लक्ष्मण के साथ उनकी खोज में निकलते हैं। इस दौरान उनकी भेंट जटायु से होती है, जो उन्हें रावण के कृत्य की जानकारी देते हैं। राम की यात्रा के क्रम में आगे चलकर उनकी मुलाकात माता शबरी से होती है। माता शबरी, जो भील समाज से थीं, पशु-पक्षियों से अत्यंत प्रेम करती थीं और इसी कारण उन्होंने पशु बलि की परंपरा का विरोध करते हुए संपूर्ण जीवन अविवाहित रहकर ऋषि मतंग की शिष्या के रूप में भक्ति मार्ग अपनाया। ऋषि मतंग ने शबरी को आशीर्वाद दिया था कि एक दिन भगवान श्रीराम स्वयं उनकी कुटिया में आएंगे और उनके हाथों से भक्ति का प्रसाद स्वीकार करेंगे। जैसा कि भविष्यवाणी थी, प्रभु श्रीराम शबरी की कुटिया में पहुंचे। माता ने प्रेमपूर्वक उनका स्वागत किया, चरण धोए और उन्हें बेर परोसे। फलों की मिठास जांचने के लिए शबरी ने उन्हें पहले चखा और फिर प्रभु को दिए – राम ने प्रेम से वे बेर स्वीकार कर माता शबरी को मोक्ष का वरदान दिया।
कलाकारों की झलक
नाटक में अभिनय करने वाले कलाकारों में – बादल, युवराज, अंशिका, मुकुल, सृष्टि, प्रफुल्ल, विनोद, खुशी, शांभवी, अमोल, मदन, सागर, राजवीर, राजमणि तिवारी भोला, रीतेश, सूर्यांश, भूमिका, मोहित पांडेय, सुधीर सिंह, विपुल सिंह, रुद्र, आराध्या, साक्षी, वैष्णवी, अरुणोदय, प्रदीप, राज, शालिनी, श्रेया, अनामिका, सुमन, अंजुला, प्रमोद, नितिन, अमित, पवन और पीयूष शामिल रहे। नाटक के संगीत, प्रकाश व्यवस्था और मंच सज्जा ने पूरी लीला को दिव्यता और भक्ति रस से परिपूर्ण बना दिया। दर्शकों ने कलाकारों की प्रस्तुति पर खूब तालियां बजाईं और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजकों की सराहना की।