Mandana Karimi Post: बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री मंदाना करीमी(mandana karimi controversy) सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लेकर विवादों में घिरती नज़र आ रही हैं। उन्होंने भारत के पाकिस्तान पर किए “ऑपरेशन सिंदूर” पर टिप्पणी (mandana karimi operation sindoor social media post) करते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट की।

इस पोस्ट में मंदाना करीमी ने लिखा “दुनिया जल रही है।भारत ने पाकिस्तानी कश्मीर पर हमला करते हुए निर्दोष नागरिकों और बच्चों की हत्या की।” उन्होंने आगे लिखा “ इजराइल ने खान यूनिस में एक परिवार की हत्या की। अमेरिका ने यमन में नागरिकों की हत्या की है। और ये सभी मौतें साम्राज्यवादी शक्तियों की प्रतिक्रियाएं हैं,जो एक दूसरे से सीखती हैं कि युद्ध अपराधों को अंजाम दिया जाए”
करीमी की पोस्ट पर नेटीज़न्स ने दी भारत छोड़ने की सलाह (netizens asked mandana karimi to leave india asap)
मंदाना यहीं पर नहीं रुकीं उन्होंने आगे लिखा” दुनिया ने चुप्पी साध रखी है, उनके आगे ये विश्व जल रहा है ,फासीवाद जायोनिज्म सब चरम पर पहुंच रहा है, साम्राज्यवाद सब कुछ जला रहा है।” मंदाना करीमी ने अपनी इस पोस्ट से सुविधा संपन्न देशों को आड़े हाथों लेने की कोशिश की ,लेकिन वो शायद भूल गईं कि वो भारत के ऑपरेशन सिंदूर को बाकी घटनाओं से मिला रही हैं जो कि अपने आप में पूरी तरह से गलत है। भारत ने पहलगाम हमले के जवाब में उन आतंकियों के लांचपैड्स को निशाना बनाया न कि आम जनता को।
मंदाना करीमी का यह बयान भारतीय जनता को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और इस पोस्ट के खिलाफ जनता की प्रक्रिया आना शुरू हो गई। कुछ लोगों ने मंदाना करीमी से कहा कि उन्हें भारत छोड़ देना चाहिए और अपने देश में रहना(mandana karimi’s nationality) चाहिए। एक यूजर ने लिखा सरकार को मंदाना करीमी का वीजा रद्द कर देना चाहिए।
तो वही एक यूजर ने कहा करीमी को ईरान में ही बस जाना चाहिए , उनको भारत में काम करने की कोई जरूरत नहीं है।
निश्चित तौर पर मंदाना करीमी ने भारतीयों की भावना का ख्याल नहीं रखा है। जिस वजह से जनता का गुस्सा उन पर उतर रहा है।
और पढ़ें: Bollywood Fashion Icon Sonam Kapoor: सोनम को हो रहा अफसोस बोली काश मैंने की होती पढ़ाई
अभिनेत्री के बयान से भड़क गई जनता(mandana karimi instagram post)
मालूम हो कि भारत ने पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम हमले का जवाब देने के लिए किया है ।ऑपरेशन सिंदूर में आतंकवादियों के लॉन्चपैड्स को निशाना बनाया गया। किसी भी सिविलियन या सैनिक ठिकाने को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है।
भारत सरकार ने इस बात को बार-बार साफ किया है। फिर भी अगर मंदाना करीमी जैसी बड़ी अभिनेत्री ऐसा बयान देगी तो भारतीय जनता का उन पर गुस्सा करना जायज है ।सेलिब्रिटियों को ऐसे माहौल में नपी तुली व समझदारी भरी टिप्पणी करनी चाहिए और राजनीति करने से बचना चाहिए।