Mandala Murders on Netflix: यशराज का सबसे एंबिशियस प्रोजेक्ट या कहा जाए तो सबसे महंगी वेब सीरीज एक लंबे इंतजार के बाद नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं मंडला मर्डर्स की। इस वेब सीरीज का दर्शकों को एक लंबे समय से इंतजार था, जब मंडला मर्डर्स (mandala murders review) का ट्रेलर लॉन्च हुआ था तो उस समय ट्रेलर ने बहुत ही ज्यादा वाह वाही बटोरी थी।

यह ऐसी वेब सीरीज है जो रहस्य, अपराध के साथ साथ में पौराणिक तत्वों को एक अनूठे रूप में पेश करती है। मंडला मर्डर्स के माध्यम से वाणी कपूर का ओटीटी डेब्यू (vani kapur OTT debut) होने जा रहा है। वाणी के अलावा इस सीरीज में उनका साथ निभाते हुए वैभव राज गुप्ता, सुरवीन चावला(surveen chawla) , श्रिया पिलगांवकर और जमील खान( jameel khan) ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।
क्या है वेबसिरिज़ का प्लाट (mandala murders plot)
मंडला मर्डर्स वेब सीरीज की कहानी चरणदासपुर नामक एक काल्पनिक शहर में सेट की गई है। मंडला मर्डर्स की खासियत इसकी कहानी का जटिल जाल है, जो पौराणिकता और आधुनिक अपराध के बीच संतुलन बनाता है। जहां एक तरफ मेकर्स ने इसमें साइंस फिक्शन को माइथोलॉजिकल एक्सपेक्ट के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है वहीं वर्तमान की पुलिस ,पॉलिटिक्स और रहस्मयी परिस्थितियों का भी ध्यान रखा गया है।
और पढ़ें: साराभाई के रोसेश मतलब राजेश कुमार ने की अहान पांडे और अनिल पड्डा की तारीफ
इस वेब सीरीज की मूल कहानी की बात की जाए तो कहानी कुछ इस प्रकार से है कि वाणी कपूर का किरदार जिसका नाम रिया थॉमस है ,उसे चरणदासपुर में रहस्यमय तरीकों से हो रही मौतों के बारे में पता लगाने के लिए भेजा जाता है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है वैसे वैसे समझ में आता है, कि ये हत्याएं कोई एक व्यक्ति नहीं कर रहा है और यह एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं और उनके पीछे चरणदासपुर का इतिहास जुड़ा हुआ है।उसके बाद ऐसे ऐसे राज खुलना शुरू होते हैं जो सीरीज को 1950 की एक कहानी से जोड़ते हैं। वेब सीरीज जैसे-जैसे आगे बढ़ती है वैसे-वैसे हमें अपराध के साथ-साथ साइंस फेंटेसी वाले विषयों को सरल ढंग से समझाते हुए चलती है।
Yrf और मनन रावत की कॉम्बिनेशन मचा रही धमाल (manan ravat with YRF)
सीरीज का निर्माण गोपी पुथरन ने किया है, जिन्होंने इससे पहले यशराज के लिए मर्दानी फ़िल्म के दोनो पार्ट बनाए हैं।उनके साथ सह-निर्देशक के रूप में मनन रावत हैं, जिन्होंने “तुम्हारी सुलु” और “सुई धागा” जैसी फिल्मों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। YRF की प्रोडक्शन वैल्यू इस सीरीज में स्पष्ट रूप से दिखाई देती है, जिसमें शानदार सिनेमैटोग्राफी और गहन सस्पेंस भरे दृश्य दर्शकों को बांधे रखते हैं। सिनेमैटोग्राफर संदीप यादव और शाज मोहम्मद ने चरणदसपुर की रहस्यमयी और विस्मयकारी दुनिया को पर्दे पर ज़िंदा कर दिया है, जो दर्शकों को एक ऐसी यात्रा पर ले जाता है जहां हर मोड़ पर नया रहस्य सामने आता है।