MANBA FINANCE IPO GMP TODAY: निवेशकों की पहली पसंद बन छाया बाजार में!

मनबा फाइनेंस (MANBA FINANCE IPO) इस इश्यू के जरिए कुल 150.84 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, जो एक ताजा इश्यू है,,,,,

गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी (एनबीएफसी) मनाबा फाइनेंस लिमिटेड (MANBA FINANCE IPO) की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश यानी आईपीओ आज (23 सितंबर) से सदस्यता के लिए खुल गई है। इसमें निवेशक 25 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे।

150.84 करोड़ रुपये जुटाना लक्ष्य

कंपनी इस आईपीओ (MANBA FINANCE IPO) के जरिए बाजार से 150.84 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। मनाबा फाइनेंस का प्राइस बैंड 114 रुपये से 120 रुपये तय किया गया है। मनबा फाइनेंस (MANBA FINANCE IPO) इस इश्यू के जरिए कुल 150.84 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, जो एक ताजा इश्यू है। कंपनी इसके लिए 12,570,000 फ्रेश शेयर जारी करेगी। कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिए एक भी शेयर नहीं बेच रहे हैं। मतलब कि आईपीओ से मिलने वाली पूरी रकम कंपनी की बैलेंस शीट में जाएगी।

MANBA FINANCE IPO का प्राइस बैंड

मनाबा फाइनेंस (MANBA FINANCE IPO) ने इश्यू का प्राइस बैंड 114 रुपये से 120 रुपये रखा है। इस IPO में 125 शेयरों का लॉट बनाया गया है। जिसका मतलब हुआ कि खुदरा निवेशकों को कम से कम एक लॉट यानी 125 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी। यदि आईपीओ का ऊपरी मूल्य बैंड 1 लॉट के लिए 120 रुपये पर लागू होता है। तो निवेशकों को कम से कम 15,000 रुपये का निवेश करना होगा। वहीं, खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 1625 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को ऊपरी मूल्य बैंड के अनुसार 195,000 रुपये का निवेश करना होगा।

35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए

मनबा फाइनेंस के IPO (MANBA FINANCE IPO) का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित किया गया है। साथ ही 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। शेष 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए आरक्षित है। मनबा फाइनेंस लिमिटेड, वर्ष 1998 में स्थापित एक एनबीएफसी कंपनी है, जो दोपहिया, तिपहिया, इलेक्ट्रिक दोपहिया, इलेक्ट्रिक तिपहिया, प्रयुक्त कारों, छोटे व्यवसायों के साथ-साथ व्यक्तिगत ऋण भी प्रदान करती है।

MANABA FINANCE के शेयरों की अच्छी मांग

ग्रे मार्केट में MANABA FINANCE के शेयरों की अच्छी मांग है। सोमवार सुबह 11 बजे इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 180 रुपये बोली जा रही थी। भले ही आईपीओ के ऊपरी मूल्य बैंड यानी 120 रुपये पर विचार किया जाए, प्रत्येक शेयर पर 60 रुपये का प्रीमियम उद्धृत किया जा रहा है। मतलब कि निवेशक पहले दिन ही निवेश पर 50 फीसदी कमा लेते हैं।

यह भी पढ़ें- https://shabdsanchi.com/anil-ambani-good-days-slowly-getting-back-track/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *