Manas Shah : बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट चाहत पांडे इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। ये सिलसिला बिग बॉस 18 के फैमिली वीक से शुरू हुआ था जिसमें अविनाश मिश्रा ने चाहत के रिलेशनशिप को हवा दी थी। उन्होंने कहा था कि चाहत का कोई ब्वॉयफ्रेंड है, लेकिन चाहत पांडे ने इस बात की पुष्टि नहीं की थी। वहीं, हाल ही में चाहत और उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें दावा किया गया था कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं, अब कथित ब्वॉयफ्रेंड मानस शाह ने भी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि वो बिग बॉस के घर में जाकर रिलेशनशिप की सच्चाई बताना चाहते हैं।
चाहत का नाम Manas Shah के साथ क्यों जोड़ा जा रहा है।
इन दिनों चाहत का नाम मानस शाह के साथ जोड़ा जा रहा है, इसके पीछे की वजह अविनाश मिश्रा हैं। उन्होंने फैमिली वीक में चाहत के अफेयर की बात की थी और उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर गॉसिप शुरू हो गई थी। चाहत की कुछ फोटो और वीडियो भी वायरल हुई थी जिसमें वो मानस के साथ नजर आ रही थीं। अब ये जरूरी नहीं है कि साथ में फोटो वायरल होने का मतलब ये हो कि उनका अफेयर है। ऐसे में अब कथित बॉयफ्रेंड सामने आ गया है।
Manas Shah ने रिलेशनशिप को लेकर बताई सच्चाई
मानस शाह ने अपने और चाहत के रिलेशनशिप पर उठ रहे सवालों का जवाब देने का फैसला किया है और अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि चाहत और वह अच्छे दोस्त हैं और इससे ज्यादा कुछ नहीं। चाहत और उनकी जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं वह शूटिंग के सेट की हैं जिसमें उन्होंने वही कपड़े पहने हैं जो सीरियल में दिखाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जो इंफ्लुएंसर इन तस्वीरों को क्रॉप करके सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं उनके पास दिमाग नहीं है।
मैं चाहत का सम्मान करता हूं : Manas Shah
मानस ने कहा कि वह चाहत का बहुत सम्मान करते हैं। उन्होंने चाहत का संघर्ष देखा है कि कैसे उन्होंने अपनी मेहनत के बल पर एक मुकाम हासिल किया है। मानस ने बताया कि वह बिग बॉस के घर में जाकर हमारे रिलेशनशिप के बारे में बताना चाहते हैं। मानस ने कहा कि वह जैसी हैं और जैसी दिखती हैं वह असली है, वह लड़की बहुत अच्छी है और उसने अपनी पूरी जिंदगी अपने माता-पिता के लिए समर्पित कर दी है। मुझे उसके लिए बहुत बुरा लग रहा है।
Read Also : Weather Update : उत्तर भारत में बढ़ेगी ठंड,कल बारिश की संभावना