Site icon SHABD SANCHI

एमपी में कब्र के लाश से छेड़छाड़ करने वाला मिल गया, दो पत्नियों की कर चुका है हत्या, गांव वाले कहते है शैतान

खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा पुलिस ने कब्र के लाश से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी अय्युब खान को गिरफ्तार कर लिया है। वह आपराधिक प्रवृत्ति का है और पहले अपनी दो पत्नियों की हत्या कर चुका है। खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने बुधवार को इस मामले का पर्दाफास करते हुए बताए है कि आरोपी अय्युब खान अपनी ही पत्नियों के हत्या में आजीवन कारावास की सजा काट चुका है। वह जेल से छूटने के बाद अमावस्या के दिन कब्रिस्तान में घूम कर पहले रैकी करता था और यह पता लगाता था कि हाल में कौन सा शव दफनाया गया है। वह रात में कब्र को खोलकर लाश को खीचलेता और तांत्रिक क्रिया करता था।

भ्रमित करने तय किया था अमावस्या की रात

आरोपी अय्युब लोगो को भ्रमित करने के लिए अमावस्या की रात को यह कांड करता था। जिससे लोग यह समझ सकें कि तंत्र विद्या के लिए किसी हिंदु तांत्रिक का यह कारनामा है। आरोपित ने कबूल किया कि उसने पूर्व में 19 मई को थाना कोतवाली के बड़े कब्रिस्तान में तथा सिहाड़ा में भी कब्र को खोदा था, शव के साथ छेड़छाड़ की थी। ज्ञात हो कि 21 सिंतबर को बड़ा कब्रिस्तान में एक महिला एवं एक पुरूष के शव कब्र में खोले गए थें। जिसमें आरोपी बिना कपड़ो के घूमता हुआ सीसीटीवी में कैद हुआ था। यह मामला आने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों में आक्रोष व्याप्त हो गया। पुलिस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए आरोपी तक पहुच गई।

पुलिस टीमों ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई

एसपी ने बताया कि कोतवाली टीआई अशोक सिंह चौहान के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा शहर एवं कब्रिस्तान में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा गया। मुखबिर की सूचना पर 50 वर्षीय आरोपित अय्युब खान पुत्र ईस्माईल खान निवासी ग्राम मुंदवाड़ा थाना जावर को गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी न सिर्फ दो पत्नियों की हत्या कर चुका है बल्कि चोरी आदि वारदात कर चुका है। आरोपित के ऐसे कृत्यों के चलते गांव के लोग उसे शैतान नाम दिए हुए है।

Exit mobile version