भोपाल में चलती बाइक पर रील बनाते हुए युवक की मौत, एक वीडियो सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, दूसरा बनाते समय हुआ हादसा

accident while making reel

Man dies in bike accident while making reel: युवाओं में इन दिनों रील बनाने का खूब चलन है। रील बनाने के दौरान कई बार ऐसे हादसे हो जाते हैं जिससे जान भी चली जाती है। ऐसा ही मामला एक बार फिर से सामने आया है, जिसमें रील बनाते समय एक युवक की मौत हो गई। बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की, जहां रील बनाने के दौरान बाइक समेत गिरने से एक युवक की जान चली गई। शनिवार सुबह करीब 4 बजे वह अपने दो साथियों के साथ शहर के लिंक रोड पर बाइक चलाते हुए रील बना रहा था। तभी अचानक उसकी गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और युवक का सिर डिवाइडर से टकरा गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक में साथ बैठे दो दोस्त घायल हो गए हैं। हादसे के करीब 10 मिनट पहले ही युवक ने एक रील अपलोड की थी। इसके बाद वह अगली रील बना रहा था, तभी हादसे का शिकार हो गया।

इसे भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में शुरू हो रहा IPL की तर्ज पर MPL, पांच टीमें होंगी शामिल, आयोजन को लेकर सिंधिया ने कही ये बात

रात 3 बजे घूमने निकले थे तीन दोस्त
टीटी नगर थाना पुलिस के मुताबिक शिवाजी नगर का रहने वाला राज वर्मा एक कॉल सेंटर में काम करता था। वह शनिवार की रात करीब तीन बजे दो दोस्त तन्मय वर्मा और रंजीत के साथ घूमने निकला था। तीनों पहले न्यू मार्केट गए, फिर अटल पथ पर कुछ देर तक बैठे रहे। इसके बाद तड़के 4 बजे घर जाने के लिए रवाना हुए। इसी दौरान लिंक रोड नंबर 1 पर ‘मामा के घर’ के सामने चलती गाड़ी पर रील बनाते हुए राज की गाड़ी स्लिप हो गई। गाड़ी स्लिप हो कर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे राज की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके दो दोस्त तन्मय और रंजीत को मामूली चोट आई हैं। शनिवार दोपहर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

इसे भी पढ़ें : MP Water Crisis: भीषण गर्मी में 2 लाख की आबादी वाले इस शहर के लोगों को मिलेगा सिर्फ एक टाइम पानी

रील बनाने का था शौकीन
दोस्त के मुताबिक राज रील बनाने का शौकीन था। लगभग हर रोज अलग-अलग स्पॉट पर रील बनाकर पब्लिश करता था। रील बनाने के लिए ही वह देर रात दोस्तों के साथ बाइक पर निकला था। लेकिन हादसे का शिकार हो गया। बतादें कि राज ने आखिरी रील तेज रफ्तार बाइक चलाते हुए शनिवार तड़के 3:49 पर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। और अगली रील बनाते समय हुए हादसे में मौत हो गई। राज परिवार का छोटा बेटा था। उसका बड़ा भाई कुलदीप शहर के बाहर नौकरी करता है। मां मनीषा दो दिन पहले ही तीर्थ यात्रा पर गई थी। जो बेटे के मौत की ख़बर सुनकर ओंकारेश्वर से भोपाल लौट आई।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *